पटेरा नगरपरिषद के वार्ड क्रमांक 03 मे लोगों के घर के अंदर भरा नाली का पानी, लोग हो परेशान, नही सुन रहे अधिकारी,संवाद न्यूज ग्रामीण जिला ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
420

पटेरा नगर परिषद के वार्ड तीन नंबर वार्ड में लगातार 15 से 20 दिन ताक नाली का पानी लोगों के घरों में भरा हुआ है

नगर परिषद पटेरा के कर्मचारियों ने नहीं दिया ध्यान लोग नगर परिषद के चक्कर काटते रहे सीएमओ साहब तो कभी कबार ही मिलते हैं लेकिन वहां के मास्टर कर्मी भी नगर परिषद से गायब रहते हैं लोग अपनी शिकायत लेकर कहां जाएं आज नगर परिषद पटेरा के वार्ड नंबर 3 के नगर वासियों ने सीएमओ को श्याम लेकर आए और अपने घरों का हाल दिखाया सीएमओ साहब आए और आकर चले गए कि पंप द्वारा आपके घरों का पानी निकलवा दिया जाएगा 15 दिन से चिल्लाते हुए बाढ़ वासियों ने कहा कि साहब पानी निकल जाएगा तो ठीक है हम 15 दिन से खाना कहां खा रहे हैं आपने यह भी नहीं पूछा क्योंकि हमारी रसोई में भी पानी भरा हुआ है हमारे बर्तन भाड़े भी पानी में तैर रहे हैं करीब दो तीन कुंटल लोगों के गेहूं चावल खराब हो चुके हैं खाने की सामग्री भी खराब हो गई है क्योंकि पूरे घरों घर के हर कमरे में पानी अंदर है छोटे-छोटे बच्चों को लेकर डॉक्टरों के चक्कर काटते हैं परिवार के लोग क्योंकि गंदा पानी नाली का पानी घरों के अंदर जा रहा है तो बीमारी भी हो रही हैं बात बासी अपने बच्चों को डॉक्टर के पास भी दिखाने जाते हैं लेकिन कर्मचारी इन बातों पर ना ध्यान देते हुए अपनी मनमानी करने में लगी लोगों ने मीडिया को बुलाकर अपनी बात रखनी चाहिए तो नगर परिषद सीएमओ ने कहा कि मैं भोपाल के पत्रकारों से भी नहीं डरता हूं तो यह पटेरा के पत्रकार हैं लोगों ने कहा कि पानी निकलना अलग बात है यश नाली की परमानेंट व्यवस्था करवा दी जाए क्योंकि हमारे घरों में पानी आ रहा है निकल जाएगा फिर अंदर आ जाएगा और लोगों ने कहा कि जो हमारी सामग्री खराब हुई है उसका भी मुआवजा नगर परिषद पटेरा द्वारा दिया जाए वार्ड वासी शीला अहिरवार राजेश अहिरवार मंकू प्रजापति रोहन प्रजापति सुनील अहिरवार इनके घरों में 15 दिन से पानी भरा है इन लोगों की मांग है कि हमारी सामग्री का भी मौका नगर परिषद पटेरा द्वारा दिया जाए क्योंकि अधूरी नाली निर्माण के कारण हमारे घरों में पानी घुसा है और गंदा पानी है हमारे बच्चे भी बीमार हो रहे हैं

इनका कहना है

जब इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ शैलेंद्र चौहान से बात की तो उनका कहना है कि मैं मुआवजा का अधिकारी नहीं हूं मुआवजा तहसीलदार या पर कलेक्टर महोदय द्वारा मिलता है

मोहन पटेल, जिला ग्रामीण ब्यूरो दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here