पटेरा में सेवानिवृत्त होने पर प्राचार्य को दी गई विदाई, पटेरा से मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
149

प्राचार्य के सेवानिवृत होने पर शिक्षकों छात्रों व ग्रामवासियों ने दी भावभीनी विदाई

पटेरा- शनिवार को ग्राम सोजना में शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्य पी एल अहिरवार के शासकीय सेवा के कार्यकाल पूर्ण करने पर कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष योगेश सराफ गोलू सरपंच गनेश पटेल सौरभ राय राजेश यादव राम मुखरैया उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया ।उसके उपरांत स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत स्कूल स्टाफ के द्वारा किया गया। सभी लोगों ने प्राचार्य पी एल अहिरवार को फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी तथा उनके कार्यकाल को स्मरण करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में दिए योगदान की सराहना की । छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोलू सराफ ने प्राचार्य और शिक्षक के कार्यों को परिभाषित करते हुये गुरु और शिष्य के समन्वय को समझाया । उन्होंने बताया कि पी एल अहिरवार का शिक्षक जीवन सीधा सरल और सुलझे हुए शिक्षक के रूप में व्यतीत हुआ है जो बेहद सराहनीय और प्रशंसनीय है। प्राचार्य ने अपने उदबोधन में कहा कि मेरा कार्यकाल छात्रों के बीच अच्छे से गुजरा है जो ईश्वर की देन है हम उनका धन्यवाद देते हैं। इसके पश्चात प्राचार्य की सेवानिवृति की स्मृति में आम का पौधा रोपकर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर हायर सेकंडरी व माध्यमिक प्राथमिक स्कूल के सभी शिक्षकगणों व छात्र छात्राओं सहित ग्रामवासियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।

पटेरा से.मोहन पटेल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here