पटेरा के अंतर्गत ग्राम कोटा में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया 24 घंटे का सी दुर्गा चालीसा पाठ जो पुरानी साल 2019 की विदाई एवं 1.1. 2020 नए साल के उपलक्ष में गांव गांव में किए जा रहे हैं श्री दुर्गा चालीसा पाठ जिससे हर घर मामा एवं गुरु मय हो जाए एवं जो नशे से पीड़ित परिवार हैं उनके घर में ढेर सारी खुशियां आएं इसी उपलक्ष्य में गांव गांव मैं श्री दुर्गा चालीसा पाठ कराए जा रहे हैं समापन की बेला में विजय पटेल जी ने मां गुरुवर के चिंतन से अवगत कराया यह नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं सभी को देते हुए विचारधारा से अवगत कराया एवं जयकारों के बाद महाप्रसाद वितरण हुआ एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता निशुल्क जाकर घर-घर मां का गुणगान कर रहे हैं एवं अपनी जान जोखिम में डालकर जो गांव में शराब बेच रही है उसको पकड़ वाकर जनकल्याण का काम कर रहे हैं आयोजक श्री ओंकार पटेल निवासी कोटा एवं तीम प्रमुख मदन मेहरा इस अवसर पर बड़ी संख्या में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...