- दमोह पटेरा/ केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत राजू रैकवार की मौत के बाद असहाय हुए परिवार को भारतीय स्टेट बैंक कीओस्क शाखा पटेरा के कीओस्क संचालक श्री गनपत कोरी जी ने एसबीआई डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री अपूर्व जैन की मौजूदगी में दो लाख की चैक प्रदाय कर सहायता राशि प्रदाय की साथ ही हितग्राही के खाते में उक्त राशि 17 दिसम्बर 2021 को जमा करवाई कीओस्क संचालक गनपत कोरी ने बताया श्रीमती संतोष रानी रैकवार के पति श्री राजू रैकवार का खाता SAVE SBI की कीओस्क लोकेशन पटेरा जिला दमोह में खुला है जिसका संचालन श्री गनपत कोरी 1A742336 द्वारा किया जा रहा है इनका बीमा भी कीओस्क से ही कीओस्क संचालक श्री गनपत कोरी द्वारा किया गया था तथा जानकारी मिली कि दुर्भाग्य से श्रीमती संतोष रानी रैकवार के पति राजू रैकवार की मृत्यु कुछ समय पूर्व शारीरिक समस्या के चलते हो गई थी ! जिससे पूरा परिवार असहाय हो गया था आज 17 दिसंबर को श्रीमती संतोष रानी रैकवार के खाते में हमारी बैंक ने 2 लाख रुपये की राशि खाते में जमा करा दी है। राजू रैकवार की पत्नी श्रीमती संतोष रानी रैकवार ने बताया कि कियॉस्क संचालक श्री गनपत कोरी एवं ब्रांच मैनेजर श्री चार्ल्स ईक्का द्वारा धनराशि दिलवाने में संपूर्ण मदद की गई पीड़ित परिवार ने ब्रांच मैनेजर श्री चार्ल्स ईक्का और कियॉस्क संचालक श्री गनपत कोरी को धन्यवाद आभार व्यक्त किया ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...