पत्रकारों एवं वरिष्ठ अधिकारियों पर गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी करने पर बरगवां टीआई लाइन अटैच, सिंगरौली एसपी ने की कार्रवाई, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

ब्रेंकिग न्यूज

0
177

बरगवां टीआई अनिल उपाध्याय लाइन अटैच


सिंगरौली । बीते 25 अक्टूबर को दैनिक हीरावती न्यूज टाइम्स अखबार में बरगवां टी आई अनिल उपाध्याय के प्रकाशित इंटरव्यू को आधार मानते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने इसे पुलिस रेगुलेशन अधिनियम में विहिप प्रावधानों का उल्लंघन मानते हुए बरगवां थाना के टी आई अनिल उपाध्याय को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। गौरतलब है कि दैनिक हीरावती न्यूज टाइम्स इंटरव्यू में छपे इंटरव्यू के अनुसार बरगंवा टीआई श्री उपाध्याय ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं पत्रकारों का अपमान किया था। जिसे पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here