पत्रकार भरत शर्मा को बनाया निशाना,झाबुआ के कल्याणपुरा पत्रकारों में रोष गलत कार्यवाही हुई तो करेगे आंदोलन, झाबुआ से संवाद न्यूज ब्यूरो माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
202

झाबुआ,,
आज सुबह जिले के कल्याणपूरा कस्बे में एक व्यापारी सदीप राजू टेलर के यहाँ पुलिस ने छापा मारा और सामान बेचते हुए रंगों हाथ पकड़ा जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने दैनिक भास्कर के पत्रकार भरत शर्मा के 80 वर्षीय दादा जी के खिलाफ झूठा आरोप लगाकर पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया वही पुलिस ने भी बिना किसी जांच किये उक्त केस दर्ज कर लिया जिसकी जानकारी मिलते है कल्याणपूरा सहित जिले के पत्रकारों ने पुलिस द्वारा झूठा केस दर्ज करने के कारण कड़ा विरोध जताया है और मांग की है कि इस तरह अगर झूठे केस दर्ज किए जाएंगे तो हमे आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा वही इस मामले को लेकर एसपी साहब से मिलकर इस मामले की सही जांच करने की मांग की जाएगी

क्या 80 वर्षीय बुजुर्ग कर सकता है मारपीट और गालीगलौज

जहा सवाल यह उठता है कि क्या 80 वर्षीय बुजुर्ग किसी के साथ गाली गलौज या मारपीट कर सकता है क्या उसमे इतनी शक्ति है जवाब यही मिलेगा नही क्या कल्याणपूरा पुलिस ने झूठा केस बनाकर पत्रकार को दबाने की कोशिश की है इससे तो यही प्रतीत हो रहा है क्यो की पत्रकार भरत शर्मा लगातार कल्याणपूरा पुलिस के खिलाफ अवैध कार्यो को अंजाम देने के खिलाफ मामला उठा रहे थे इसी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here