पत्रकार विकास परिषद की झाबुआ बैठक संपन्न,कोरोना योध्दा हुए सम्मानित, संवाद न्यूज ब्यूरो माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
272

‘पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बनाए सरकार:एम०एल० परमार’

‘पत्रकारों के हित की हर लड़ाई के लिए तत्पर है पत्रकार विकास परिषद:माणकलाल जैन’

थांदला – मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले अंतर्गत थांदला में पत्रकार विकाश परिषद संगठन का सप्रेम दिपावली मीलन कार्यक्रम स्थानीय विश्राम गृह मे आयोजित किया गया जिसमें नगरीय पत्रकार समिति के कई पत्रकारों के अलावा झाबुआ के जिला अध्यक्ष एम०एल० परमार संरक्षक यंशवत भंडारी मेघनगर के अली असगर बोहरा,रहीम शैरानी,थांदला रोड के सोहन परमार शामिल हुए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एम०एल० परमार को इंदौर संभाग प्रभारी माणक लाल जैन ने नियुक्ति पत्र दिया और थांदला के तहसील अध्यक्ष कादर शैख को जिला अध्यक्ष एम एल परमार ने नियुक्ति पत्र दिया व मेघनगर के तहसील अध्यक्ष अशोक वर्मा को भी नियुक्ति पत्र दिया गया।समेकित तलेरा को थांदला का उपाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र दिया संरक्षक मनोज उपाध्याय को भी पत्र दिया गया।

अतिथियो का स्वागत नगर के पत्रकार साथियों ने किया इस अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता व कोरोना योद्धा के प्रमाण पत्र वरिष्ठ पत्रकार अक्षय भट्ट,सुधीर शर्मा,मनोज उपाध्याय को दिया गया।सामाजिक सेवा कार्य हेतु राजु धानक, मनीष बाघेला संगठन के जिला संयोजक को संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार ‘श्रीमाली’ द्वारा भेजे गए प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों को अगले कार्यक्रम में संगठन की ओर से पत्र दिए जाएंगे सभी को जिला अध्यक्ष एम एल परमार ने कहा कि आज के दौर में सभी संगठनो को एक साथ मिलकर काम करना होगा । वर्तमान समय को देखते हुए सभी अपने-अपने संगठन से जुड़े रहें मगर जब किसी पत्रकार साथी को बिना वज़ह अपराधियों की तरह पुलिस प्रशासन से बिना जांच पड़ताल किए प्रताणित करने पर सभी को एक होना चाहिए और अपने किसी भी संगठन के पत्रकार साथी के साथ खड़ा रहना चाहिए इसके साथ ही पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून भी सरकार को बनाना चाहिए। वही इंदौर प्रभारी माणकलाल जैन ने कहा पत्रकार विकास परिषद पत्रकारों की हर लड़ाई के लिए तत्पर रहेगा।कार्यक्रम का संचालन राजु वेध ने किया और आभार इंदौर संभाग प्रभारी माणक लाल जैन ने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मे पत्रकार अक्षय भट्ट, सुधीर शर्मा ,मनोज उपाध्याय को भी उत्कृष्ट पत्रकारिता व कोरोना योद्धा पत्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से दिया गया साथ ही राकेश पाठक, पुनम चंद मिस्री ,कमलेश जैन तलेरा , राजू वेद, पवन नाहर, जावेद खान ,निरंजन शर्मा, मनीष अहिरवार ,अक्कू तलेरा, मुकेश भट्ट, अविनाश गिरी ,कादर भाई, बंटी भारती, राकेश राठौड़, निलीमा डांबी, रोहित डाबी, निर्मल शाहीद जेनब इलीयास भाई राजा राठौड़ आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पत्रकार विकास परिषद जिला झाबुआ के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार यशवंत भंडारी जी ने सभी साथियों को संबोधित करते हुए कहा की अगली बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकारों के हित में सरकार से अन्य मांग के संबंध में चर्चा की जाएगी एवं शीघ्र ही भोपाल में मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात करके इस संबंध में ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here