पत्रकार विकास परिषद द्वारा संवाद न्यूज प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण खजुराहो में सम्पन्न, संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट

0
286

खजुराहो मे पत्रकार विकास परिषद द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

समाचार संकलन एवं सम्प्रेषण बिषय पर हुआ प्रशिक्षण

धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी खजुराहो में, पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन, पत्रकार विकास परिषद के तत्वाधान में संवाद न्यूज़ के प्रतिनिधियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण बर्ग का समापन हुआ। प्रशिक्षण बर्ग दिनाँक 25 सितम्बर से 26 सितम्बर 19 तक स्थानीय होटल सनराइज खजुराहो में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण बर्ग में विभिन्न राज्यों-छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से आकर संवाद न्यूज़ के प्रतिनिधि पत्रकारों सम्मलित हुए। कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्रीमान सुरेंद्र कुमार कुसमाकर जी 24 सितम्बर से लेकर 27 सितम्बर तक खजुराहो पहुँचे। यहाँ उन्होंने पत्रकारों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित किया, और उन्होनें पत्रकारों के लिये प्रशिक्षण क्यों जरूरी है इससे अवगत कराकर लेखन, संवाद, सम्प्रेषण की जानकारी दी। पत्रकारों की सुरक्षा और और उनके अधिकारों पर बल दिया। पत्रकार विकास परिषद द्वारा प्रसाशन को समय-समय पर दिए गए ज्ञापनों के पश्चात प्राप्त उपलब्धियों से पत्रकार साथियों को अवगत करवाया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सामाजिक मीडिया पर प्रशिक्षण देने के लिये भोपाल से सूरज तिवारी ने आकर प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान एस. के. कुसमाकर जी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान अनुपम गुप्ता जी, राष्ट्रीय सचिव श्रीमान शिवरतन नामदेव जी, राजनगर तहसीलदार श्री वेद प्रकाश सिंह तथा नगर निरीक्षक खजुराहो श्री रावेंद्र बागरी, संवाद न्यूज के एम०डी० श्री कमलेश कुशवाहा जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पत्रकारों को प्रशिक्षण सत्र के प्रथम दिवस में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस. के. कुसमाकर जी के अलावा राष्ट्रीय महासचिव श्री अनुपम गुप्ता (स्वामी जी) नगर के पत्रकार साथी श्री राजीव शुक्ला एवं देवेंद्र चतुर्वेदी जी ने भी संबोधित किया। उपस्थित वक्ताओं ने, उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकारों को भी प्रशिक्षण की बेहद आवश्यकता है, तथा वर्तमान काल में जिस तरह प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पोर्टल चैनल तथा सामाजिक मीडिया के द्वारा पत्रकारों की बहुलता बढ़ती जा रही है, इसके मद्देनजर भ्रामक जानकारियों को रोककर, सकारात्मक सोच के साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को और अधिक मजबूत करने, समाज का आईना बने, इस हेतु उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है, जिस पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में विशेष जोर दिया। प्रशिक्षण के दौरान समाचारों के संकलन एवं असरकारक खबर बनाने के बिषय मे पत्रकार विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष अनिल पटेल ने उपयोगी जानकारी दी । प्रशिक्षण कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय विधिक सलाहकार श्री राजकुमार गंगेले, टीकमगढ़ से राजेंद्र जी सोनी, जीतेंद्र सोनी, शमीम सिद्धीकी, ब्रजेन्द्र सिंह भदौरिया, सूरज तिवारी (प्रशिक्षण अधिकारी), श्रीमती सरस्वती सोनी, पप्पू पाल जी (जिला उपाध्यक्ष छतरपुर ) एवं जीतेंद्र सिंह, पन्ना से राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा, प्रान्तीय संयोजक दिनेश गोस्वामी, पन्ना जिलाध्यक्ष सचिन खरे, सिंगरौली जिलाध्यक्ष गोबिंदराज जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल जी पटेल, दमोह से उपेन्द्र प्यासी, पटेरा से मोहन पटेल, रीवा से सुमन सिंह पटेल,अनूप कुशवाहा,छतरपुर से सबनम खातून, सरस्वती सोनीं, खजुराहो से यूसुफ खांन, बिलासपुर(छ०ग०) से प्रवीण जायसवाल, अजयगढ़ से जयराम पाठक,गौरव मिश्रा, दुर्गेश शिवहरे, सुनील पांडेय, संजू त्रिपाठी, भरत यादव, तुलसीदास सोनी, विनोद भारती, बीरेंद्र सिंगोट, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के पश्चात बतौर मुख्यातिथि श्री श्यामबाबू त्रिबेदी जी(अधिवक्ता, समाजसेवी) ने प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित किये।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विकास भारद्वाज जी ने किया।

साहित्यकारों ने सजाई काव्य संध्या

प्रशिक्षण सत्र के दौरान 25 सितंबर को काव्य संध्या का भव्य आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार यूसुफ खांन, वरिष्ठ कवि व पत्रकार राजीव शुक्ला, युवा बघेली कवि व पत्रकार विकास भारद्वाज,नवोदित रचनाकार संवाद टी.वी.हेड सूरज तिवारी ने अपने सारगर्भित रचनाओं के द्वारा सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । समापन सत्र में पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव शिवरतन नामदेव ने खजुराहो की धरती पर भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से सफल प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिऐ पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव एवं संवाद न्यूज के उपसम्पादक अनुपम गुप्ता (स्वामी जी) का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत मे इसी तरह के प्रशिक्षण शिविरों की निरंतरता पर जोर देते हुए शिविर संचालक अनुपम गुप्ता(स्वामी जी) ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया

खजुराहो से संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here