पन्ना।पत्रकार विकास परिषद के बैनर तले स्थानीय जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में उत्तराखंड के केदारनाथ में आई भीषण पाकृतिक आपदा मे मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि 7:30 बजे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया। शोक सभा के दौरान पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा ने उत्तराखंड के इस भीषण प्राकृतिक आपदा पर गान दुख व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है एवं संपूर्ण मानव समाज के लिए वेदना कारक है ऐसी स्थिति में हम सभी अपने आप को असहज महसूस करते हैं पत्रकार विकास परिषद उन समस्त दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है एवं ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें इस दौरान पत्रकार विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक दिनेश गोस्वामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकृति की इस भीषण मार्च से पूरा देश शिखर सा गया है इस चित्र पर जहां एक और अभी देश को रोना जैसी महामारी से लड़ रहा था तो यह दूसरी प्राकृतिक आपदा एक विकराल रूप में हमारे देश के सामने आई जिसे भुला पालना हम सबके लिए असंभव है हम सभी अपनी दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं वहीं पत्रकार विकास परिषद के पन्ना जिला अध्यक्ष सचिन खरे ने उक्त घटना के प्रति गहन दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से सभी प्रभावित परिवारों को इस असीम वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा, प्रदेश संयोजक दिनेश गोस्वामी, जिला अध्यक्ष सचिन खरे, महासचिव संदीप पांडे, महासचिव राजेंद्र लोधी, उपसचिव श्रीमती उर्मिला कुशवाहा, कार्यकारिणी सदस्य अजीत खरे, राम बिहारी गोस्वामी आशू जैन, गोपाल गुप्ता, कैलाश गुप्ता, दीपेश व्यास, साहू जी महिला मोर्चा युवा मोर्चा एवं समाजसेवी जनता जनार्दन सभी उपस्थित रहे।