पत्रकार सम्पति दास गुप्ता के पहल पर हनुमना वाशियो को मिलेगी लाकडाउन में छूट, पत्रकार सम्पति दास गुप्ता ने जिला कलेक्टर से हुई चर्चा का हवाला दिया

0
99

आदरणीय प्यारे नगर वासियों। । जैसा कि कल 26/07/2020 रात को सम्माननीय व्यापार मंडल के माध्यम से नगर के व्यापारियों से चर्चा के बाद मीडिया के माध्यम से मेरे द्वारा नागरिकों में व्याप्त असंतोष 4 दिन के lock-down को बढ़ाए जाने को लेकर शासन प्रशासन के सामने बात उठाई गई थी और आज जब आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद माननीय कलेक्टर महोदय का पत्रकारों के सामने स्टेटमेंट भी आया तो हम सब में खुशी की लहर दौड़ गई कि समूचे जिले में 3 दिन के मार्केट खुलने की छूट के बाद पुनः 5 दिन का लॉकडाउन किया जाए किया जाएगा लेकिन लगातार लोगों में सस्पेंस की स्थिति बनी रहीं। अभी रात्रि 9:56 बजे माननीय कलेक्टर इलैया राजा टी से चर्चा हुई चर्चा के अनुसार पहले तो उन्होंने इस बात से इनकार किया और कह कि नहीं हनुमना का 4 दिन का लगातार lock-down जारी रहेगा यह निर्णय हनुमना में लागू नहीं होगा। लेकिन मेरे विशेष आग्रह पर कि एक बार और पुनर्विचार कर ले अपने निर्णय पर हनुमना में लोग लाक डाउन के चलते काफी परेशान हैं कितने घरों में चूल्हे जलने में दिक्कत आ रही है उन्होंने कहा मैं विचार करके बताता हूं। और 5 मिनट के अंदर पुनः मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए स्वयं फोन कर बताया कि आप सबके परेशानी को देखते हुए कल 28 का लॉकडाउन तो जारी रहेगा लेकिन बुधवार एवं बृहस्पतिवार 2 दिन हनुमना की मार्केट खुलेगी उसके बाद पुनः जिले के साथ हनुमना में भी लागू किया जाएगा।

          आपका सेवक                   पत्रकार संपति दास गुप्ता हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here