हनुमना-त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से चार- चार बार विधान सभा में पहुंचकर उमा भारती एवं शिवराजसिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रमाकांत तिवारी के निधन की खबर लगते ही लोगों में जहां शोक की लहर दौड़ गई वही मऊगंज नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई तथा भाजपा नेता एवं नगर परिषद की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गुप्ता के ससुर बाबूलाल गुप्ता के निधन की खबर से उनके शुभचिंतकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई इस अवसर पर विंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ भाजपा नेता सरयू प्रसाद वैद्य ने कहा कि श्री तिवारी ने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व के बल पर जहां भी रहे लोकप्रिय होने के साथ ही पार्टी व संगठन से कदम से कदम मिलाकर चलते रहे कभी भी किसी कार्यकर्ता को उन्होंने निराश नहीं होने दिया यही उनकी पूंजी थी उनका निधन भाजपा के साथ ही रीवा जिले की अपूरणीय क्षति है। मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा कांग्रेस नेता सुखेंद्र सिंह बन्ना ने श्री तिवारी को अपने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि श्री तिवारी के स्वच्छ राजनीति एवं कार्यकर्ताओं के प्रति निष्ठा से प्रत्येक राजनीतिज्ञ को सीख लेनी चाहिए उनका निधन रीवा जिले की अपूरणीय क्षति है जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र मिश्रा ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहां की श्री तिवारी हम सब के मार्गदर्शक तथा मुखिया के नाते सदा स्नेह व प्यार दिया वे कार्यकर्ताओं की हर एक बात को गंभीरता से लेते थे उनका निधन प्रत्येक कार्यकर्ता की अपूरणीय क्षति है भाजपा मंडल हनुमना के अध्यक्ष सुनील शुक्ला एवं महामंत्री ज्योति गुप्ता ने उन्हें कार्यकर्ताओं की पूंजी बताया इसके अतिरिक्त पूर्व मंडल अध्यक्ष क्रमशः श्रीधर पयासी मातेश्वरी पांडे वंश गोपाल तिवारी बेस्ट मेहता तथा लोकतंत्र सेनानी राम मोहन त्रिपाठी व राधेश्याम द्विवेदी तथा शिवदत्त मिश्रा कृपाशंकर मिश्रा उग्रसेन तिवारी भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राजेश मिश्रा रज्जू तारकेश्वर गुप्ता लवकुश गुप्ता भगवान प्रसाद मिश्रा एडवोकेट कमल नयन केसरी के अतिरिक्त पत्रकार संपति दास गुप्ता रामनिवास गुप्ता प्रद्युम्न शुक्ला विजय तिवारी प्रमोद वर्मन आनंद मिश्रा ओम प्रकाश गुप्त उपाख्य मुंडे अनुसुइया सोनी वाहन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता समाजसेवी अखिलेश गुप्ता सुशील कुमार गुप्ता दुदुन गुप्ता रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरि नारायण गुप्त कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता केशव गुप्ता आदि पूर्व मंत्रीश्री तिवारी तथा मऊगंज के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं भाजपा नेता बाबूलाल गुप्ता को भी श्रद्धांजलि देते हुए मृत आत्माओं की शांति परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...