दमोह जबेरा। विकासखंड जबेरा के पौड़ी मानगढ़ में खेर माता महिला स्व सहायता समूह द्वारा धान खरीदी की जा रही थी जिस के परिवहन का अंतिम ट्रक लोड कर खरीदी केंद्र का शुभकामनाओं और बधाई देकर समापन किया गया। इस दौरान समूह की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला ठाकुर द्वारा ट्रक ड्राइवर हेमंत जी को श्रीफल भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर समस्त स्टाफ की मौजूदगी में ट्रक को रवाना किया। खेर माता महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों ने कहा कि समस्त अधिकारियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हैं जो खरीदी केंद्र में अच्छा सहयोग प्रदान किया आप सभी के सहयोग से ही हम खरीदी पूर्ण कर पाए। साथ ही हम सभी किसान भाइयों का भी बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करते हैं जिन्होंने केंद्र पर शांति का परिचय दिया और सहयोग प्रदान किया अगर जाने अनजाने में हम से जो भी गलती हुई हो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आज खरीदी पूर्ण हुई और परिवहन भी पूर्ण हुआ जिस विश्वास से शासन ने महिलाओं को यह काम दिया था उसे इन्होंने पूर्ण कर दिखाया और अच्छा काम किया इसके लिए समूह की महिलाएं बधाई के पात्र हैं साथ ही जिले के सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनने का अवसर प्रदान किया। साथ ही खरीदी केंद्र के समस्त स्टाफ ने पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ काम किया जिसके लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। इस दौरान समूह की महिलाओं एवं समस्त स्टाफ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा आदि के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने महिलाओं को जिम्मेदारी देकर उनके प्रति विश्वास जताया और सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर उपसरपंच मनोज राय राजेश पटेल धीरे सिंह नेहा राजपूत देवेंद्र राय कैलाश जी सोनू पटेरिया सहित अनेकों लोग मौजूद थे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...