प्रकृति की गोद में खोए तालाब बारिश के दिनों में अद्भुत नजारा अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
635

अजयगढ़। जंगलों से लगा खोए तालाब प्रकृति की खूबसूरत देन बारिश के दिनों में अद्भुत तस्वीर प्रस्तुत करता है तालाब की वजह से आसपास का वाटर लेवल बहुत अच्छा रहता है साथ ही नगर के लोग इसे मिनी डल झील भी कहते है और घूमने जाते है। साथ साथ पंप हाउस के द्वारा नगर में पानी की सप्लाई तालाब के करीब से ही होती है

पूर्व में जनसहयोग और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तालाब की मरम्मत एवं तालाब की खुदाई का कार्य होने के होने के कारण तालाब में बारिश के बाद भी पानी रहता है तालाब के एक तरफ बनी सीढ़ियां जर्जर हो चुकी है जिनकी मरम्मत आवश्यक है साथ ही साथ जंगल से जहां से तालाब का पानी आता है वहां पर छोटे-छोटे स्टॉप डैम अगर बन जाए तो तालाब मैं आने वाला कचरा भी रुक जाएगा रचनात्मक और सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका हमेशा निभाने वाले प्राचार्य अफजल खान द्वारा बताया अगर प्रशासन इस मनोरम स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करे तो काफी पर्यटक इसको देखने आयेगे और अपना अजयगढ़ चमक जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here