प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा समर्पण कार्यक्रम संपन्न संवाद न्यूज़ प्रबंधक विजय यादव की रिपोर्ट

0
62

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा समर्पण कार्यक्रम संपन्न

दमोह पटेरा- यसस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण कार्यक्रम में मंडल
पटेरा के कार्यकर्ताओ के द्वारा आज 16 सितम्बर को पटेरा नगर के देवस्थानो पर भा.ज.पा. के दिशानिर्देशानुसार स्वच्छ्ता अभियान के अंतर्गत श्री संकटमोचन मंदिर बस स्टेण्ड पटेरा, माँ चण्डी माता मंदिर प्रांगण, श्री बड़े जैन मंदिर,श्री जानकी रमन मंदिर (चौबे जी का मंदिर), श्री बिहारी जी मंदिर, माँ शीतला माता मंदिर प्रांगण, श्री हरिहर मंदिर प्रांगण थाना परिसर पटेरा में पहुंचकर साफ सफाई करते हुए सेवा और समर्पण कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया यह कार्यक्रम आज से सतत 7 अक्टूबर तक निरंतर जारी रखेगा जिसमे प्रतिदिन अलग अलग गतिविधिया की जाएँगी ।
स्वच्छ्ता कार्यक्रम में समस्त देवस्थान प्रमुख जिनमे पंडित श्री मुरारी लाल जी परौहा(बिहारी जी मंदिर) पंडित प्रदीप उपाध्याय ( चौबे जी मंदिर ),दयाशंकर चौबे, हरप्रसाद चौरसिया कार्यक्रम प्रभारी, रामेश्वर सोनी पूर्व मंडल अध्यक्ष ,पुष्पेन्द्र सोनी, संजय शुक्ला,संजय पालीवाल,पप्पू परौहा, मोहन सोनी,दिनेश सेन,चन्दन असाटी, नन्नू पाल,रज्जन ,काशीराम साहू, लक्ष्मन साहू , छोटू खान,गुड्डू ताम्रकार,कैलाश भंडारी, संजू कोरी,दीपक सेन,गौरव चौरसिया चीत्तु सेन, ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here