अजयगढ़ थाना छेत्र की हनुमतपुर चौकी के अंतर्गत बीते दिनों आदिवासी कोंदर जाति के प्रेमी जोड़े ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी जानकारी अनुसार मृतक राजेश कोंदर पिता भगवानदास कोंदर उम्र 20 वर्स ग्राम झगरहा का रहने वाला है और वह अपने मामा के यहां डूगरहो में रहकर पढ़ाई करता था इसी दरमियान मृतक लड़की क्रांति कोंदर पिता सनेही कोंदर उम्र 19 वर्स से मृतक राजेश कोंदर का प्रेम प्रसंग चलने लगा था दिनाँक 4 मई की रात 12 बजे एवं 5 मई को सुबह 7 बजे की घटना बताई जा रही है चूँकि मृतक लड़की के माता पिता बाहर रहते थे इस कारण मृतक लड़की अपने दादा दादी के साथ रहती थी मृतक लड़की के घर में दोनों ने रस्सी से फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही हनुमतपुर चौकी प्रभारी रवि सिंह जादौन घटना स्थल में पहुचकर लास का पंचनामा आदि कार्यवाही कर घटना की जाँच की जा रही है ज्ञातव्य हो की घटना की सूचना मिलते ही अजयगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया


