फिर मिली एक पत्रकार को देख लेने की धमकी, पढ़िये पूरी खबर संवाद न्यूज के लिए टीकमगढ़ से जमील खांन की रिपोर्ट

0
333

कवरेज के दौरान पत्रकार को मिली धमकी तहसीलदार देखती रही तमाशा

टीकमगढ़ मोहनगढ़।

मध्यप्रदेश में लगातार पत्रकारों पर हमले और जान से मारने की धमकी लगातार सुनने में आ रही है एक ऐसा ही ताजा मामला टीकमगढ़ के मोहनगढ़ में देखने को मिला मोहनगढ़ के पत्रकार अवधेश शुक्ला के द्वारा फोन पर तहसीलदार को सूचना दी गई कि मैडम सुरेन्द्र मोदी के यहां से ट्रैक में अवैध गेहूं लादा जा रहा लेकिन तहसीलदार ज्योति राजपूत के द्वारा सुरेन्द्र मोदी को फोन लगाकर यह कहां गया कि सुरेन्द्र मोदी जी आप ट्रैक को निकाल दीजिए पत्रकार अवधेश शुक्ला ने मुझे फोन लगाया है और आपकी शिकायत की है जब तहसीलदार ने पत्रकार की सूचना पर कोई एक्शन नहीं लिया तो पत्रकार ने जतारा एस डी एम को फोन पर सूचना दी तब एसडीएम आर एस बकना ने तहसीलदार को तत्काल फोन पर निर्देश दिए की आप मौके पर जाकर देखें तब मोहनगढ़ की तहसीलदार ज्योति राजपूत अवैध ट्रैक के पास पहुंची तो वहां पर गेहूं लादा जा रहा था इसी को लेकर मोहनगढ़ के पत्रकार अवधेश शुक्ला के द्वारा कालाबाजारी का कवरेज किया जा रहा था इसी दौरान सुरेन्द्र मोदी और उसके भतीजे राहुल मोदी के द्वारा कवरेज नहीं करने दिया तथा वहां से हटा कर जान से मारने की धमकी दी और कहां गया की मैं तुम्हें देख लूंगा इसी दौरान मोहनगढ़ की तहसीलदार ज्योति राजपूत वहां पर मौजूद थी और गांधीजी के तीन बंदरों की तरह आंख कान मुंह बंद किए खड़ी रही और सुरेन्द्र मोदी राहुल मोदी लगातार पत्रकार को धमकी देते रहे जब अधिकारियों के सामने ही दबंग लोग पत्रकारों को धमकी दे तो इस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश में शासन व्यवस्था कितनी चौपट है पत्रकार अवधेश शुक्ला ने उक्त मामले की शिकायत लिखित मे मोहनगढ़ थाने में की है पत्रकार ने धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है

टीकमगढ़ से जमीलखांन की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here