शाहनगर बस स्टैंड में स्थित बंद केरोसिन डिपो से चोर दीवार फांद कर केरोसिन डिपो में घुसकर केरोसिन की चोरी की

शाहनगर पुलिस अधिकारी शिवराम नायक एएसआई द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि डिपो कर्मचारी ददूराम सेन पिता नत्थू लाल सेन निवासी कटनी जो डिपो कर्मचारी है उसने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी केरोसिन डिपो से चोर केरोसिन की चोरी की जा रही है जिस पर शाहनगर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुये चोरों को चोरी का माल 70 लीटर केरोसीन तेल सहित एक आरोपी को ऑटो सहित पकड़ा जिस पर चोर आटो मे केरोसीन तेल लोड़ कर ले जा रहे थे शाहनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 21/20 धारा 454 380 का मामला कायम करते हुए एक आरोपी आशीष कुशवाहा पिता रामकिशन कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी शाहनगर को आटो क्रमांक mp 21 r 3713सहित गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की लेकिन वही दूसरा आरोपी इन्दू कोल पिता बुद्धू कोल उम्र 30 वर्ष निवासी शाहनगर पुलिस को चकमा देते हुए भाग खड़ा हुआ जिसे शाहनगर पुलिस सरगर्मी से तलाश की जा रही है वहीं आरोपी आशीष कुशवाहा को गिरफ्तार कर पवई न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजने की कार्यवाही की गईं है







































