अजयगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र मे आफत बना बरसात का पानी


कोई नहीं दे रहा ध्यान आमजन परेसान
अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीहरसरबारिया मजरा पन्ना चौकी में भारी बारिश से डूबे घर।लगातार बारिस के चलते पूरे गांव में भरा पानी, नाली न होने के
चलते और पानी का निकास सही न होने से भरा बरसाती पानी लोगों के घर डूबे और गम्भीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है अगर समय रहते इसका प्रबंध न किया गया तो लोगो के घर गिर जायेंगे और लोग बेघर हो जायेंगे
गाँव के लोग बहुत ही भयभीत रहते है कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है
स्वछता अभियान के तहत बनवाये गए शौचालयों में भी भरा पानी लोग नित्य क्रिया के लिये शौचालय नहीं जा पा रहे।छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिये पानी से निकलकर जाते है।जिससे उनके डूबने का खतरा बना रहता है। गाँव के लोगो ने प्रसासन से गुहार लगाई है की इस समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाय पानी
के निकास की व्यवस्था कर गांव के लोगो को राहत दी जाय नही तो कभी भी कोई गम्भीर दुर्घटना हो सकती है।
ग्राम प्रधान नहीं दे रहे ध्यान अगर कोई भी घटना होती है इसकी जिम्मेदारी पूरी प्रसासन की होगी
अजयगढ़ से जयराम पाठक
संवाद न्यूज तहसील प्रतिनिधि





































