जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी हिम्मत सिंह पिता नन्नू लाल मेवाड़ा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बंजारी को दिनांक 9 जून 2020 को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर श्री संजय मोरे द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 30 मई 2020 को जस अस्पताल शुजालपुर मंडी से पीड़िता के जली हुई अवस्था में भर्ती होने की तहरीर थाने पर प्राप्त हुई थी। उपचार के दौरान पीड़िता के मृत्यु पूर्व कथन कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा लिए गए जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसे ससुर ने जलाया है। पीड़िता की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। थाना शुजालपुर सिटी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया था।
तलवार, चाकू, लठ्ठ से मारपीट के आरोपीगणो को जेल भेजा
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण 1. शाकिब अली पिता मजहर अली 2. साजिद अली पिता मजहर अली 3. आबिद अली पिता मुस्तर अली निवासीगण किला मोहल्ला वार्ड नंबर 2 शुजालपुर सिटी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया ।अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर श्री संजय मोरे द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार फरियादी गुफरान पिता नन्हे अली के भाई रिजवान ने बादशाह पिता मजहर अली से रुपए उधार लिए थे उक्त रुपए वापसी हेतु दिनांक 19 जनवरी 2020 को आरोपीगण तथा अन्य अभियुक्तों ने फरियादी पक्ष के साथ तलवार , चाकू , लट्ठ से मारपीट की और घर में घुसकर तोड़फोड़ कर नुकसान किया, उन्होंने पैसे नहीं देने पर जान से खत्म करने की धमकी भी दी। घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की।
जिला मीडिया प्रभारी
सचिन रायकवार
एडीपीओ शाजापुर