बांदकपुर धाम में नए वर्ष के पहले सोमवार को शिव भक्तों ने किया प्रसाद वितरण,संवाद न्यूज ग्रामीण जिला ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
160

दमोह – श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में वर्ष की शुरुआत में पढ़ने वाले पहले सोमवार को मंदिर आने वाले भक्तों श्रद्धालुओं को शिव भक्तों के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया

इस बार प्रसाद में विशेष रुप से तिल से बनी हुई रेवड़ी का भोग भोलेनाथ एवं माता पार्वती को लगाकर भक्तों में वितरण किया गया कुछ ही दिनों में मकर संक्रांति का पर्व आने वाला है और इस पर्व में तिल का विशेष महत्व है जिसको देखते हुए यह विशेष प्रसाद इस बार रखा गया राम गौतम ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से प्रसाद वितरण का कार्य हर माह के प्रथम सोमवार को रहा है हालांकि कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच सोमवार को सुबह से ही मौसम बहुत ठंडा था लेकिन शिवभक्तों का कहना है कि उनकी ओर से सेवा कार्य में हर संभव प्रयास निरंतर रूप से चल रहा हैं और हर मौसम में सुबह 8 बजे से ही प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ हो जाता है जो भोलेनाथ के दोपहर के भोग के समय तक चलता है श्री गौतम का कहना है कि प्रसाद वितरण का उद्देश्य बांदकपुर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा व्यवस्था प्राप्त हो एवं श्रद्धालु यहां से प्रसन्न होकर भोलेनाथ के चरणों में नमन करते हुए बांदकपुर धाम की प्रसंसा करते हुए लौटें प्रसाद वितरण एवं अनेक सकारात्मक कार्य शिव भक्तों के द्वारा बांदकपुर धाम में लगातार चल रहे हैं जिससे बांदकपुर आने वाले श्रद्धालु जन प्रसन्न है एवं इन कार्यों की सराहना भी कर रहे।

मोहन पटेल, ग्रामीण जिला ब्यूरो दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here