बांदकपुर में श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधाओ एवं मंदिर गौशाला के संबंध में मंदिर कमेटी की जांच के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,पटेरा से मोहन पटेल की रिपोर्ट

बांदकपुर में श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधाओ एवं मंदिर गौशाला के संबंध में मंदिर कमेटी की जांच के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,पटेरा से मोहन पटेल की रिपोर्ट पटेरा (दमोह) -जागेश्वर धाम बांदकपुर से सभी श्रद्धालुगण भक्तगण बरसों से जुड़े हुए हैं एवं दर्शन पूजन हेतु जाते रहते हैं लेकिन बांदकपुर मंदिर एवं मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं को अनेक प्रकार की सुविधाओं का सामना करना पड़ता है जिसमें मंदिर के आसपास फैली गंदगी, खुले बदबूदार नाले ,अव्यवस्था वाहन पार्किंग ,मनमाना पार्किंग चार्ज, मंदिर के आसपास साफ-सुथरे शौचालय सुलभ कांप्लेक्स का अभाव खुले में जाने के लिए लोग मजबूर महिलाएं व बच्चे खुले में जाने मजबूत, पीने के साफ पानी की उपलब्धता की कमी, बांदकपुर जाने वाले मार्गों पर संकेत बोर्ड एवं मंदिर के आसपास भी मंदिर के संदर्भ में कोई जानकारी अथवा बोध नहीं है जिससे यात्री भटकते हैं मंदिर की ओर से यात्रियों श्रद्धालुओं को कभी नहीं मिलता प्रसाद अथवा भोजन जबकि अनेक तीर्थ स्थानों में है यह व्यवस्था होती हैं, ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को रात में रुकने की पर्याप्त सुविधा नहीं,यात्री खुले में सोने मजबूर।जो यात्रियों को सेड बने उनमें पानी,साफ सफाई,फर्श कपड़ा ,पंखा आदि की कोई सुविधा नहीं है, मंदिर गौशाला में गायों की स्थिति दयनीय गौशाला की हो पूरी जांच। मंदिर कमेटी यात्रियों श्रद्धालुओं को अपनी बात रखने का नहीं देते कोई अवसर या मंच जिससे वे अपनी शिकायत सुझाव कमेटी के सामने रख सके, मंदिर कमेटी की बैठक एवं आय व्यय की जानकारी सभी श्रद्धालुओं को नहीं दी जाती है।जबकि वर्षो से चल रही है मंदिर कमेटी । जिला प्रशासन से आग्रह है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से जुड़े प्रश्नों पर शीघ्र सुधार हो एवं मंदिर कमेटी की जांच करके दोषियों पर कार्यवाही करने की कृपा करें। ज्ञापन देने वाले में रजनीश तिवारी के अलावा बडी संख्या में श्रृद्धालु भक्तो की उपस्थिति रही।

0
255

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here