
बंसन्त पंचमी से चल रहे तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर मेला मैं आज एक युवक देशी कट्टा लेकर घूम रहा था पुलिस को मुखविर से मिली सूचना के चलते ततपरता दिखाते हुए युवक को कट्टा लिए पकड़ लिया गया चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुवें ने बताया कि चौकी बांदकपुर थाना हिंडोरिया में आज आरोपी सनी खान पिता महबूब खान उम्र 23 वर्ष निवासी दवादी मोहल्ला बांदकपुर को आज देसी कट्टा लोडेड लहराते गिरफ्तार करके आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया गया !मेले मैं लोडिड कट्टा लेकर घूम रहे युवक के द्वारा कोई अप्रिय घटना के पहले गिरफ्तार करने की इस कार्यवाही मैं सहायक उपनिरीक्षक शत्रुघ्न दुबे सहित प्रधान आरक्षक गोविंद बिधौलिया रामेश्वर पटेल आरक्षक संतोष रोशनी की अहम भूमिका रही गौरतलव हो कि मेले मैं लोडिड कट्टा लहराते मेला घूम रहे युवक के द्वारा कोई दहसतगिर्दी य आपराधिक घटना को अंजाम देने के पहले ही पुलिस ने कट्टे के साथ गिरफ्तार करके बड़ी सफलता अर्जित की है !

