अजयगढ़,बाँदा उत्तर प्रदेश आज कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से
पन्ना और अजयगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है संक्रमित मिले मरीज के साथ चार पाँच लोग बम्बई से पैदल और ट्रकों के द्वारा सतना, पन्ना,अजयगढ़ से होते हुये उसके पाँच साथी जो अजयगढ़ हरदी के थे। उनको हरदी कोरन्टीन सेन्टर से अजयगढ़ सिप्ट कर दिया गया
है। सभी की सेम्पलिंग की जा रही
है ये सभी एक साथ सफर में थे और सभी 25 अप्रैल को कोरन्टीन सेन्टर हरदी गाँव पहुँचे थे अब उनको अजयगढ़ शिफ्ट कर दिया गया है। अब जाँच रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि यह मामला अजयगढ़ के लिए आने वाले समय में क्या संकेत देता है,बहरहाल उक्त खबर से लोगों मे चिंता का माहौल व्याप्त. है ।

