अजयगढ़,बाँदा उत्तर प्रदेश आज कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से
पन्ना और अजयगढ़ में हड़कंप मचा हुआ है संक्रमित मिले मरीज के साथ चार पाँच लोग बम्बई से पैदल और ट्रकों के द्वारा सतना, पन्ना,अजयगढ़ से होते हुये उसके पाँच साथी जो अजयगढ़ हरदी के थे। उनको हरदी कोरन्टीन सेन्टर से अजयगढ़ सिप्ट कर दिया गया
है। सभी की सेम्पलिंग की जा रही
है ये सभी एक साथ सफर में थे और सभी 25 अप्रैल को कोरन्टीन सेन्टर हरदी गाँव पहुँचे थे अब उनको अजयगढ़ शिफ्ट कर दिया गया है। अब जाँच रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि यह मामला अजयगढ़ के लिए आने वाले समय में क्या संकेत देता है,बहरहाल उक्त खबर से लोगों मे चिंता का माहौल व्याप्त. है ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...