बालाजी युवा समाजसेवी संगठन ने नगर मे मांस,मदिरा बिक्री रोकने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
121

गुनौर (पन्ना)
बालाजी युवा समाजसेवी संगठन एवं नगरवासी गुनौर के बैनर तले सभी लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर को नवरात्रि के पावन पर्व पर हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था का केंद्र माता रानी दुर्गा माता के इन पावन दिनों में मांस मदिरा की दुकानें मुख्य मार्ग से हटाकर अन्यत्र स्थान पर व्यवस्थित करने के लिए सौंपा ज्ञापन…..

बता दें कि सभी हिंदू वादी परंपरा के लोगों ने नवरात्रि का पावन पर्व प्रारंभ होने के कारण मुख्य मार्ग में आने जाने में मांस मदिरा की दुकानें होने के कारण असुविधा एवं घृण। की स्थिति बनती थी है इसलिए माताओं बहनों और मार्ग में बैठी हुई प्रतिमाओं को देखने आने जाने वाले लोगों को असुविधा ना हो इसलिए मांस मदिरा की दुकानें मुख्य मार्ग से हटाकर अन्यत्र स्थान पर लगाने के लिए एसडीएम गुनौर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन ।

समाज सेवी संगठन बालाजी युवा संगठन और नगरवासी गुण और के द्वारा कोरोना काल को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में मुख्य रूप से बालाजी संगठन अध्यक्ष श्रवण तिवारी, एडवोकेट बृजेंद् खमपरिया, कुलदीप सिंह डिघोरा, आदित्य खरे मुख्य सलाहकार ,अवधेश शर्मा सचिव, किशोर सिंह यादव उपाध्यक्ष ,रिंकू द्विवेदी संगठन मंत्री, प्रकाश पटेल सह कोषाध्यक्ष ,कुलदीप मिश्रा जिला विस्तारक, विजय मिश्रा प्रवक्ता ,राम भगत रैकवार संदीप जयसवाल, हीरा सिंह, सहित कार्यकर्ता गण एवं पत्रकार गणों में जितेंद्र पांडे जिला ब्यूरो चाणक न्यूज़ इंडिया की उपस्थिति सराहनीय रही
कोरोना काल को देखते हुए सीमित कार्यकर्ताओं और नगर वासियों के सहयोग से माता रानी के पावन नवरात्रे के दिनों मैं स्वच्छता और सुंदरता के पर्याय की पहल में मुख्य सड़क मार्गों से मांस मदिरा और शराब की दुकानों को अन्यत्र शहर से दूर खोले जाने की मांग के लिए सौंपा गया ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here