सागर ग्रुप के तत्वाधान में बटालियन ईबीएसबी सप्ताह का कर रही आयोजन
मदन साहू, छतरपुर(मध्यप्रदेश)।छतरपुर शहर के पन्ना रोड स्थित 25 एमपी बटालियन एनसीसी में सागर ग्रुप एनसीसी के तत्वाधान में एक भारत श्रेष्ठ भारत ईबीएसबी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन 12 से 17 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा।जिसके तहत् एनसीसी कैडिटों को महाराष्ट्र राज्य की मेजबानी में भारतीय सांस्कृतिक,पारंपरिक,भाषिक इत्यादि विविधताओं से अवगत कराने के साथ ही कैडिटों को प्रतिभा प्रदर्शन का भी अवसर दिया जाएगा।
25 एम पी बटालियन एनसीसी छतरपुर द्वारा आयोजित किए जा रहे इस एक भारत श्रेष्ठ भारत ईबीएसई सप्ताह कार्यक्रम और बटालियन में किए गए उन्नत कार्यों का शुक्रवार को सागर ग्रुप एनसीसी कमांडर बिग्रेडियर एस एस बख्शी द्वारा बटालियन पहुंचकर निरीक्षण किया गया।इस दौरान ग्रुप कमांडर द्वारा बटालियन की फायरिंग रेंज,स्टोर रूम,विकास व प्रगतिशील कार्यों और ईबीएसबी सप्ताह कार्यक्रम की तैयारियों व गतिविधियों का भी निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने बटालियन द्वारा किए जा रहे उन्नतिशील कार्यों को सराहते हुए समस्त बटालियन स्टाफ को बधाई दी। वहीं कार्यक्रम के दौरान गार्ड ऑफ आॅनर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडिटों को बटालियन कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बटालियन कमान अधिकारी सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय,लेफ्टिनेंट कर्नल आर के गोयल,सूबेदार हेम बहादुर पुन सहित समस्त बटालियन पी आई स्टाफ,ए एन ओ महाराजा कॉलेज से कैप्टन आर पी कुम्हार व केयरटेकर बी डी नामदेव,पाॅलीटेक्निक काॅलेज नौगांव से कैप्टन डी आर अहिरवार,गर्ल्स काॅलेज से केयरटेकर पूर्णिमा रावत,एक्सीलेंस नंबर वन से एफ ओ एस के तिवारी व पूनम आटले,केन्द्रीय विद्यालय से रोमेश खरे,वर्षा बढ़ौलिया,गर्ल्स स्कूल से सरिता कुशवाहा व सरस्वती स्कूल से बृजेंद्र पाण्डेय और पत्रकार अनुजय पाठक,राजा ठाकुर,नीलेश तिवारी और एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में प्रतिभागी एनसीसी कैडिट उपस्थित रहे।