बिजली की कटौती से अमानगंज क्षेत्र में मचा हाहाकार,बिजली विभाग के कर्मचारी बिल जमा न होने की बात कह कर के दिखा रहे हैं तीखे तेवर,अमानगंज से संवाद न्यूज ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट

0
527

अमानगंज (पन्ना) -जहां पूरे भारत देश में कोरोना जैसी महामारी के दौरान दुनिया भर के लोग परेशान हैं यैसे मे बिजली विभाग के कर्मचारी दिखा रहे तीखे तेवर मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्य शिवराज सिंह चौहान ने चौबीस घंटे लाइट देने का वादा तो बड़ी जोर शोर से किया था लेकिन आए दिन ऐसा बिल्कुल देखने को नहीं मिल रहा है अब ऐसे में सवाल यही उठता है की जो व्यक्ति बिल देता है वह भी अंधकार में है बिजली विभाग के कर्मचारियों की आए दिन बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है देखने में तो पिपरवाह गांव में बीसो ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं लेकिन सब देखने के लिए बस रखे हैं जब बिजली बिभाग के कर्मचारियों से पूछा गया कि हमारे गांव में लाइट क्यों नहीं है तो उन्होंने बताया कि आपके गांव बिल जमा नहीं है लेकिन ग्रामीणों को कई महीनों तक बिल के दर्शन नहीं होते तो उनको क्या पता चले कि हमारा कितना बिल है जो बिजली विभाग के कर्मचारी बिल देने आते हैं वह स्टैंड में ही बिल रख कर के चले जाते हैं और किसी को भी इस चीज की जानकारी बहुत कम मिल पाती है बस यही बहाना लेकर के बिजली विभाग के कर्मचारी लाइट काट जाते हैं

सरबेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो संवाद न्यूज अमानगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here