बिजली विभाग के कर्मचारियों पर ग्राम पैकनपुर में लाठियों से हुआ हमला। पुलिस ने किया मामला दर्ज अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
104

अजयगढ़ । अजयगढ़ तहसील अंतर्गत थाना धरमपुर क्षेत्रान्तर्गत पेकनपुर में बिजली के बिल की बसूली को गए बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुखदेव देसाई व विभाग के कर्मचारीयो पर अचानक लाठियों से हमला कर दिया जिसमें अधिकारी कर्मचारी बाल बाल बचे
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस दोपहर 3 बजे धरमपुर बिजली विभाग के प्रभारी अपने कर्मचारियों के साथ गांवो में बकाया बिजली बिल की बसूली व अवैध चल रहै मोटर पम्प की चेकिंग के लिए गए थे ग्राम पेकनपुर में श्रीपाल यादव के कुएं में 3 मोटर पम्प चलते दिखाई दिए जबकि एक ही मोटर पम्प का कनेक्शन लिया गया था कनिष्ठ अभियंता ने श्रीपाल यादव से पिछले बिल जमा करने व अवैध चल रहे मोटर पम्प की टीसी कटवाने की बात कही जिससे श्रीपाल भड़क उठा और बाद विवाद करने लगा इतने में उसके चार साथी बच्चे,भगवान दास,गोपाल एवं श्याम बाबू यादव भी आ गए तथा कनिष्ठ अभियंता देसाई के साथ जाती सूचक शब्दो का प्रयोग कर
गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लाठियों से हमला कर दिया जिससे अभियंता व कर्मचारी साथियो को भी चोट आई । घटना स्थल से निकलते ही प्रभारी थानेदार को अवगत कराया जिस पर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 171/20 धारा 147,148,323,294,506,353,332 आईपीसी एवं 3(1)द 3(1)ध 3(2)व्ही एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया । आरोपियों की तलाश जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here