अजयगढ़ । अजयगढ़ तहसील अंतर्गत थाना धरमपुर क्षेत्रान्तर्गत पेकनपुर में बिजली के बिल की बसूली को गए बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुखदेव देसाई व विभाग के कर्मचारीयो पर अचानक लाठियों से हमला कर दिया जिसमें अधिकारी कर्मचारी बाल बाल बचे
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस दोपहर 3 बजे धरमपुर बिजली विभाग के प्रभारी अपने कर्मचारियों के साथ गांवो में बकाया बिजली बिल की बसूली व अवैध चल रहै मोटर पम्प की चेकिंग के लिए गए थे ग्राम पेकनपुर में श्रीपाल यादव के कुएं में 3 मोटर पम्प चलते दिखाई दिए जबकि एक ही मोटर पम्प का कनेक्शन लिया गया था कनिष्ठ अभियंता ने श्रीपाल यादव से पिछले बिल जमा करने व अवैध चल रहे मोटर पम्प की टीसी कटवाने की बात कही जिससे श्रीपाल भड़क उठा और बाद विवाद करने लगा इतने में उसके चार साथी बच्चे,भगवान दास,गोपाल एवं श्याम बाबू यादव भी आ गए तथा कनिष्ठ अभियंता देसाई के साथ जाती सूचक शब्दो का प्रयोग कर
गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लाठियों से हमला कर दिया जिससे अभियंता व कर्मचारी साथियो को भी चोट आई । घटना स्थल से निकलते ही प्रभारी थानेदार को अवगत कराया जिस पर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 171/20 धारा 147,148,323,294,506,353,332 आईपीसी एवं 3(1)द 3(1)ध 3(2)व्ही एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया । आरोपियों की तलाश जारी है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...