उपचार के अभाव में मजदूर की हुई मौत,कम्पनी की लापरवाही आ रही सामने, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
213

सिंगरौली। – मोरवा थाना अंतर्गत एनसीएल के मेढौ़ली सब स्टेशन स्टेशन के ट्रांसफार्मर को निगाही में शिफ्टिंग के द्वारा करने वाली कंपनी में कार्यरत मजदूर उपचार के अभाव में दम तोड़ दिया । बताया गया है कि वह तीन- चार दिन से बीमार चल रहा था लेकिन कंपनी द्वारा उसका इलाज नहीं कराया गया जिससे उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को केंद्रीय चिकित्सालय सिंगरौली के मर्चुरी में रखा दिया है । मिली जानकारी के अनुसार।सेफ्टी प्लस कंपनी ने मेढौ़ली सबस्टेशन के ट्रांसफार्मर को निगाही में शिफ्ट करने का कांटेक्ट ले रखा है । जिसमें आगरा से मजदूर सिंगरौली में आकर कार्य कर रहे हैं। ज्ञान सिंह नामक 30 वर्षीय मजदूर उक्त कंपनी में किचन का कार्य कर रहा था जिसकी तीन-चार दिन से तबीयत खराब होने की वजह से काफी परेशान रहता था जिसकी सुबह मृत हो गई कंपनी द्वारा उसके परिजनों को आगरा से बुलाया गया है तब तक पुलिस ने शव को सुरक्षित केंद्रीय चिकित्सालय के मंचुरी में रखवा कर मामले को जांच में ले लिया है । घटना की सूचना कंपनी के अधिकारियों द्वारा मोरवा थाने में दी गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here