नेटवर्क की समस्या से ग्रामीण परेशान, मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों के नहीं मिलते नेटवर्क,खत्म हो जाता है डाटा, पैसा 4 G का स्पीड 2G से भी कम, देवतालाब से मुकेश सोंधिया की रिपोर्ट

0
643

देवतालाब ग्रामीण अंचलों में लगे विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावरों से स्थानीय लोगों का मन उठ चुका है विदित हो कि मोबाइल नेटवर्क आज के युग में आम आदमी की अहम जरूरत बन गया है परंतु निजी कंपनियों द्वारा ग्राहकों को बेहतर सुविधा वह ज्यादा डाटा देने का लालच दिया जाकर परेशान किया जाता है इसी तरीके से कुछ विगत महीनों से देवतालाब क्षेत्र में जियो सहित अन्य नेटवर्क कंपनियों के नेटवर्क का हाल है विदित हो कि 4G का डाटा लोग मोबाइल में डल आते हैं परंतु डाटा की स्पीड इतनी कम होती है कि लोग मोबाइल का सही ढंग से उपयोग नहीं कर पाते इतना ही नहीं प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से लेकर रात्रि को 12:00 बजे तक जिओ कंपनी का नेटवर्क बिल्कुल बंद सा रहता है जिसके कारण जहां एक और उपभोक्ता परेशान तो होते ही हैं वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन के डेली पैक के अनुसार लोगों के लाखों रुपए का डाटा जो बिना चले ही खत्म हो जाता है कंपनियां डकार रही जिससे स्थानीय मोबाइल उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है यदि समय के रहते मोबाइल कंपनियां अपने नेटवर्क की व्यवस्था को सुचारू नहीं बनाती हैं तो आगे चलकर यह उनके लिए मुसीबत हो सकता है

मुकेश सोंधिया, संवाददाता देवतालाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here