सिंगरौली – बिरसा मुंडा जी को शहीद दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित करके उनके बलिदान को कांग्रेस पार्टी ने याद किया गया, कांग्रेस जनों ने विरसा मुंडा की जीवन उपलब्धियों बताते हुए कहा कि सामंती राजव्यवस्था के विरुद्ध स्वराज की बलिदानी उद्घोषणा करने वाली ऐसी वनवासी आवाज जिसे गोरी हुकूमत अपने अथाह सैन्य बल से कभी झुका न सकी। जिन महान उद्देश्यों को लेकर इस हुतात्मा ने प्राणोत्सर्ग किया, आदिवासी समाज के महानायक वनवासी भाइयों के अधिकारों व उनके सशक्तिकरण के लिए समर्पित व उनके स्वाभिमान और वीरता ने वनवासी समाज व देश का गौरव बढ़ाया जिनके वीरता से भारत का अभिमान बढ़ा एवं स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में अंग्रेजों के गोलियों के सम्मुख तीर कमान से मुंह तोड़ जवाब देने वाले कुशल नेतृत्व करता एवं एक मुख्य अध्याय जोड़ने वाले श्री बिरसा मुंडा जी को भुलाया नहीं जा सकता, उनकी वीरगाथा को देश हमेशा याद रखेगा उक्त अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग कॉन्ग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल , जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा असंगठित कामगार कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राम गोपाल पाल जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद शाह परशुराम बैगा, छोटे लाल केवट ,रामकृपाल कहार शालिक राम शाह, अजय शाह, अखिलेश प्रसाद साह मोहम्मद इरशाद पठान,रमाशंकर पनिका, प्रमोद पांडेय आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...