बिलासपुर मे जल संरक्षण पर कार्यशाला सम्पन्न- बिलासपुर से मुकेश भारत की रिपोर्ट
बिलासपुर(छत्तीसगढ़)आज प्रातः8 बजे वार्ड 22 आज़ाद नगर में पार्षद उषा राजेश मिश्रा जी के निवास में नगर निगम एवम् आर्ट ऑफ़ लिविंग के सयुक्त तत्वाधान में जल की गंभीर स्थिति एवम घटते जल स्तर को देखते हुए वार्ड प्रभारी राजेश मिश्रा जी के सराहनीय प्रयास से वाटर हार्वेस्टिंग पर एक कार्यशाला रखी एवम् इसका संचालन भी किया।इसमे निगम के महापौर किशोर राय जी,mic मेंबर श्याम साहू जी एवम् आर्ट ऑफ़ लिविंग से सीनियर टीचर रूपा सिंह जी एवम् मुख्य रूप से यश मिश्रा जी ने वाटर हार्वेस्टिंग की विस्तृत जानकारी ग्राफ बनाकर एवम् प्रत्यक्ष रूप से परिक्षण कराकर डेमो भी दिखाया गया।वार्ड पार्षद उषा राजेश मिश्रा जी ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवम् तरु के पौधे देकर अभिवादन किया।इसमे वार्ड एवम् आस पास से बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन एवम् नागरिक गण उपस्थित रहे।कई लोगो ने अपने सुझाव भी दिए।अंत में सभी का आभार प्रदर्शन अमित तिवारी द्वारा किया गया।इसमे से 17 लोगो ने अपने घरो में हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने हेतु सहमति दी एवम् जल्द कार्य प्रारम्भ करने की बात कही।