बिलासपुर-रीवा ट्रेन मे पिंकी सिंह का बैग ले भागे बदमाश का पुलिस नहीं कर सकी पता साजी,मामला कटनी जीआरपी का,बिलासपुर से संवाद न्यूज ब्यूरो प्रवींण जायसवाल की रिपोर्ट

बिलासपुर-रीवा ट्रेन मे पिंकी सिंह का बैग ले भागे बदमाश का पुलिस नहीं कर सकी पता साजी,मामला कटनी जीआरपी का,बिलासपुर से संवाद न्यूज ब्यूरो प्रवींण जायसवाल की रिपोर्ट बिलासपुर से रीवा आने वाली ट्रेन मे दिनांक 05 नवम्बर को S 4 के बर्थ नं 7,8 मे बिलासपुर से चलकर मैहर आ रही पिंकी सिंह का बैग ( पर्स ) कटनी स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर पहले अज्ञात बदमाश ले उड़े । उक्त घटना के सम्बंध में पिंकी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन में कटनी के लगभग आधा किलोमीटर पहले अचानक उन्हें बाथरूम जाना पड़ा और वो अपना पर्स अपने बच्चे को पकड़ा कर बाथरूम चली गई इसी बीच अज्ञात बदमाश उनके बच्चे से पर्स छीन कर भाग गया । पर्स मे मंगलसूत्र कुछ नगदी सहित लगभग 35,000/- ( पैंतीस हजार ) का सामान था । उक्त घटना की लिखित रिपोर्ट पिंकी सिंह द्वारा मैहर पहुंच कर जीआरपी थाने मे दर्ज कराई गई परन्तु आज दिनांक तक जीआरपी पुलिस द्वारा किसी तरह की पता साजी कर पाने व अपराधियों को को पकड़ने मे कामयाब नहीं हो सकी है । जो कहीं न कहीं ट्रेन में परिस्थिति वस अकेले सफर करने वाली महिलाओं के लिए ठीक नहीं है । जबकि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा हमेशा बड़ी बड़ी बातें की जाती हैं परंतु जिस तरह से प्रशासन महिलाओं के साथ हो रहे लूट व राहजनी के मामलों में मौन धारण करलेता है वह सरकार के महिला सुरक्षा के दावो की पोल खोलता है । विदित हो कि बिलासपुर-रीवा ट्रेन मे आये दिन हो रही लूट की घटनाओं से यात्रियों मे भय का वातावरण बना हुआ है यहां गौरतलब बात यह है कि इस तरह की घटनाएं कटनी स्टेशन के आस-पास ही होने की जानकारी मिली है लेकिन कटनी जीआरपी इस तरह के मामलों में गम्भीरता नहीं दिखा रहा है लिहाजा रेल मंत्रालय से उक्त सम्बंध में यात्रियों एवं महिलाओं के सुरक्षा के मामले में अबिलम्ब आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की गई है

0
421
IMG-20191109-WA0030

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here