देवततालाब मे राम वनगमन के साथ रोचक हुई रामलीला-लोगों मे उत्साह,संवाद न्यूज उपसम्पादक निर्मला कुसमाकर की रिपोर्ट

देवततालाब मे राम वनगमन के साथ रोचक हुई रामलीला-लोगों मे उत्साह,संवाद न्यूज उपसम्पादक निर्मला कुसमाकर की रिपोर्ट देवततालाब-देवाधिदेव महादेव की ऐतिहासिक पावन नगरी देवततालाब में गत दिवस रामलीला मंचन का भव्य कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ । उक्त आयोजन श्री आदर्श बजरंग रामलीला मण्डल, शिवनगरी देवततालाब के द्वारा किया जा रहा है । श्री आदर्श बजरंग रामलीला मंण्डल के महंत बुद्धसेन तिवारी ( डबल चन्दन ) ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवकुंण्ड परिसर शिवमंदिर देवततालाब मे स्थानीय नगर वासियों के सहयोग से रामलीला कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है जो प्रतिदिन सायं 7:30 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलता है । महंत डबल चन्दन ने बताया कि रामलीला में सभी योग्य एवं अनुभवी कलाकारों द्वारा अभिनय किया जाता है। विदित हो कि देवततालाब मे गत कई बर्षों के बाद रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसे पूरी तरह सफल बनाने में स्थानीय जनमानस के निरंतर सहयोग की अपील की जाती है । अब तक श्री नारदमोह,रामजन्म से राम वनगमन तक का प्रसंग बड़ी रोचकता के साथ सम्पन्न हो चुका है एवं आगे का कार्यक्रम निरंतर जारी है । जैसे जैसे प्रसंग आगे बढ़ता जा रहा है आयोजन में रोचकता बढ़ती जा रही है । इस दौरान देवततालाब के समाज सेवियो व स्थानीय लोगों ने समस्त क्षेत्रीय जनमानस व धर्म प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर रामलीला कार्यक्रम को सफल बनाने एवं भारतीय संस्कृति की इस लोक कला मे जुड़े कलाकारों का मनोबल बढ़ाने की अपील की गई है ।

0
241

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here