कंपनी कार्यों में बढ़ती पारदर्शिता से बढ़ा कोयला उत्पादन : श्री पी. के. सिन्हा,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

कंपनी कार्यों में बढ़ती पारदर्शिता से बढ़ा कोयला उत्पादन : श्री पी. के. सिन्हा,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट *निवारक सतर्कता एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन के संदेश के साथ एनसीएल में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का समापन* कंपनी में बढ़ती हुई पारदर्शिता से कोयला उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। सीएमडी एनसीएल श्री पी.के. सिन्हा ने कहा कि हालिया वर्षों में कंपनी की विकास दर तेज रही है और इसका सबसे बड़ा कारण इस दौरान कामकाज में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का दखल रहा है, जो पारदर्शिता की बुनियाद है। कंपनी कार्य निष्पादन में पारदर्शिता लाने वाली जीईएम जैसी हालिया शुरुआतों का ज़िक्र करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि कार्य निष्पादन में सतर्कता का पालन एक बाधा नहीं, बल्कि एक सेफ़ गार्ड है, जो हमें सही तरीक़े से सही काम करने में मदद करता है। एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी.के. सिन्हा मंगलवार को सतर्कता जागरुकता सप्ताह के समापन समारोह को बतौर मुख्य अथिति के रूप में संबोधित कर रहे थे। कंपनी मुख्यालय के अधिकारी मनोरंजन गृह सभागार में आयोजित समापन समारोह में निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पांडेय व श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव विशिष्ट उपस्थित रहे। निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय ने कहा कि अपने कार्य निष्पादन में सतर्कता का पालन करना हमारे स्वयं के लिए और कंपनी की बेहतरी दोनो के लिए जरूरी है। हर कार्य में शुरुआत से ही पूरी सतर्कता बरतने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली बच्चों में नैतिकता के गुर विकसित करने के प्रयास करने की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन प्रयासों से बच्चों में बचपन से ही भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में काम करने का बोध विकसित होगा। श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत संबोधन किया और कहा कि सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) के इस दौर में सतर्कता बरतने एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन में सभी हितग्राहियों की अहम भूमिका है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कंपनी ने अपने हर हितग्राही को साधकर उन्हें एनसीएल की भ्रष्टाचार उन्मूलन की मुहिम में शामिल करने की कोशिश की है, क्योंकि सतर्कता के प्रति जागरूकता जनता की भागीदारी से ही सम्भव है। साथ ही, श्री श्रीवास्तव ने सतर्कता को प्रबंधन का हिस्सा बनाने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में कंपनी की गृह पत्रिका ‘एनसीएल पैनोरमा’ के सतर्कता विशेषांक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में डीपीएस निगाही एवं विवेकानंद स्कूल निगाही के बच्चों द्वारा भ्रष्टाचार की थीम पर अलग-अलग स्किट (प्रहसन) प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में सतर्कता सप्ताह के दौरान आयोजित की गई वाद-विवाद, निबंध, विभिन्न स्कूली बच्चों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कंपनी में 28 नवंबर से शुरू सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता जागरूकता के लिए अनकों कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों, एनसीएल परिवार के सदस्यों एवं हितग्राहियों ने हिस्सा लिया। सप्ताह के आयोजन एवं संयोजन में कंपनी के सतर्कता विभाग की टीम की भूमिका सराहनीय रही।

0
113

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here