पन्ना। विगत 25 वर्षों से शहर में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को लेकर शहर की संस्था दृष्टि कल्चरल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी पन्ना अपने सांस्कृतिक नाटक फिल्मों के माध्यम से जनता को जागरूक करती आई है इसी कड़ी में आज पूरे विश्व में बड़ी ही मुश्किल हाल हैं जो कि कोरोना 19 जैसी भयानक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है इसी परिस्थिति को देखकर संस्था की दृष्टि थिएटर ग्रुप के निर्देशक ज्ञानेंद्र बुंदेला जोकि विगत कई वर्षों से बॉलीवुड फिल्मों में एवं बुंदेली सिनेमा को अपना सहयोग देते आए हैं और उनकी टीम ने ऐसे हालात में इसको रोना जैसे महामारी को लेकर आज समाज में जिस तरीके की परिस्थितियों ने जन्म लिया है और उससे सामाजिक जीवन और लोगों की मानसिक स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ा है उसी भाव को एक फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत किया है जो कि उसकी शूटिंग पन्ना में की गई बड़े ही एहतियात तरीके से और इसमें पन्ना के कलाकारों ने ही अभिनय किया और इसमें बताया गया कि कोरोना महामारी के वक्त जो बड़े-बड़े महानगरों से मजदूर कितने मुश्किल हालातों से लौटकर अपने घर गांव अपने शहर में आए और किस तरीके से उन्होंने अपना जीवन यहां पर आकर यापन करने की कोशिश की और कैसे-कैसे हालातों से वह इतने बड़े महानगरों से किस तरीके से अपने शहरों में आए और किस तरीके से उन्होंने अपने आप को इस माहौल में और अपने जीवन को जीने की एक नई उम्मीद को लेकर नए कामों को लेकर काम किया यही इस फिल्म का उद्देश है कि जीवन एक संघर्ष है कितनी भी मुश्किलें हो जिंदगी में हम सबको एक होकर इस जैसी महामारी से लड़ना होगा हमें अपने समाज को और देश को पूरे विश्व को सुरक्षित रखना होगा इस फिल्म का प्रदर्शन इंटरनेट के माध्यम से किया जाएगा जो कि आज के वर्तमान में पूरा विश्व जो भी जानकारियां जो भी कामकाज आज नेटवर्क के माध्यम से ही हो रहा है
उसी को मद्देनजर रखकर इस फिल्म का प्रदर्शन कल 22 तारीख को यूट्यूब चैनल पर सुबह 11:00 बजे होगा जिसे फेसबुक एवं व्हाट्सएप में इस वीडियो की लिंक शेयर की जाएगी जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग शहर के इन कलाकारों का काम देख सकें इस फिल्म को लिखा है ज्ञानेंद्र बुंदेला ने इस फिल्म का निर्देशन किया है ज्ञानेंद्र बुंदेला ने , कैमरामैन दीपक चौरसिया, सहनिर्देशक अक्षय खरे, एवं इसमें मुख्य अभिनय किया है ज्ञानेंद्र बुंदेला एवं अक्षय खरे ने और सभी दृष्टि की टीम जिनके नाम इस प्रकार हैं आदित्य बुंदेला, प्रभात अवस्थी, संदीप पांडे, शिवम सोनी, जितेंद्र परमार, हिमांशु जड़िया, प्रशांत मिश्रा, प्रसाद द्विवेदी, आर एस लोधी, मोंटी खरे, दिनेश दुबे, सौरव बुंदेला, प्रशांत द्विवेदी, सुमित तिवारी, ओंकार मिश्रा, एवं संस्था के सभी सीनियर सहयोगियों ने इन सभी लोगों का उत्साह एवं बधाइयां दी जिनमें वैभव मिश्रा गौरव मिश्रा, इश्तियाक खान, राजीव तिवारी, अरविंद साहू, श्रीमती इंदिरा बुंदेला दिनेश गोस्वामी, अमरदीप गोस्वामी, शारदा पाठक, फैज मोहम्मद, सचिन यादव, मनोज केसरवानी, आस्था तिवारी चंद्रभान सेन, देवेंद्र अवस्थी, वेदांत मिश्रा, आकाश जोशी, राकेश शिवहरे।