बैंकों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन प्रदेश सरकार के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां,सलेहा से आर.पी.बर्मन की रिर्पोट

0
145

सलेहा -पन्ना – मध्य प्रदेश से लेकर जिले तक कोरोना वायरस जैसी महामारी प्राण घातक बीमारी ने देश के जनजीवन को अस्त व्यस्त करके रख दिया है जिससे देश एवं प्रदेश के आला अधिकारी एवं नेता मंत्री महामारी से बचाने के लिए अनेक प्रकार के नियम व लॉक डाउन कर एक दूसरे की दूरी बनाने के लिए 1 मीटर का फैसला करने का नियम बनाया गया है जहां बैंकों में इन नियमों को ताक पर रखते हुए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशों की अवहेलना करते हुए देखा जा रहा है इसी तरह सलेहा स्टेट बैंक एवं शाखा किओस्क बैंक मामा कंपलेक्स के अंदर वाले के सामने लोगों का लगा हुजूम जो खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा गया जहां किसी प्रकार का महिलाओं एवं पुरुषों में नियमों का पालन नहीं हो रहा इससे ऐसा लग रहा है की इस तरह की लापरवाहियां बरतने में कहां तक कोरोनावायरस से बचा जा सकता है और अहम बात यह है की ग्राहकों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है की बैंक कर्मचारियों की लापरवाही एवं धीमी गति से कार्य किए जाने के करण भीड़ जुट जाती है क्योंकि डबल काउंटर होने के बावजूद भी एक काउंटर से कैश वितरण किया जाता है जिसमें ब्रांच मैनेजर को चाहिए की दोनों काउंटर चालू रखें जिसमे तेजी से केस वितरण का कार्य चल सके और भीड़ कम हो सके ऐसी आम पब्लिक एवं ग्राहकों की मांग है और अपने शाखा किओस्क बैंकों को भी केस प्रदान करने की कृपा करें जिससे छोटे छोटे ग्राहकों के किओस्क बैंकों से भी केस वितरण हो सके और महत्वपूर्ण बात यह है कि गरीबों से किओस्क बैंक वाले पैसा निकालने का कमीशन लेते हैं उसे बंद किया जाए जिससे ग्राहकों में आसंतुष्टि का वातावरण ना बन सके नहीं तो किओस्क संचालकों पर जांच कार्यवाही की जाए और सलेहा पुलिस प्रशासन को चाहिए की बैंकों जैसी भीड़-भाड़ होने वाली जगह पर निगरानी रखें जिससे अपने जिले एवं क्षेत्र को कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाया जा सके ऐसी आम नागरिकों की मांग है

आर.पी.बर्मन पत्रकार सलेहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here