ब्रम्हाकुमारी संस्थान में चैतन्य नौदेवियों की महाआरती आज शाम 7 बजे,देवतालाब से निर्मला कुसमाकर की रिपोर्ट

0
101

ब्रम्हाकुमारीज देवतालाब में चैतन्य नौदेवियों की महा आरती आज

देवतालाब शिवमंदिर के समीप स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा विगत वर्षों की भति इस वर्ष भी नवदूर्गा उत्सव के अवसर पर शिवमंदिर परिसर में चैतन्य नौदेवयि की स्थापना की गई है जिसमें चैतन्य रुप में देवी के सभी नौ स्वरुपो का दिव्य दर्शन आमजनमानस को कराया जाता है उक्त सम्बंध में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय देवतालाब की संचालिका ब्रम्हाकुमारी लता बहन नें जानकारी देते हुऐ बताया कि विगत वर्ष भी हमारे संस्थान द्वारा चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया था एवं इस वर्ष पुनः नौदेवियों की चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया है जिसके माध्यम से आमजन मानस को माताजी के सभी नौ स्वरुपों चैतन्य रुप में दिखाया जाता है।ब्रम्हाकुमारी लता बहनजी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि आमजन मानस के लिऐ प्रतिदिन सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक नौदेवी चैतन्य झांकी दर्शन के लिऐ खुली रह है जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन आकर झांकर का दर्शन प्राप्त कर रहे हैं । साथ ही लता बहनजी ने बताया कि आज 5 अक्टूबर को सायं 7 बजे सार्वजनिक सहयोग से नौदेवियों के चैतन्य झांकी की महा आरती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी श्रद्धालु गण अपनी आरती सजा कर साथ में लावे एवं ठीक सायं 7 बजे महा आरती का कार्यक्रम प्रारम्भ होगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगो के उपस्थिती एवं महा आरती में भाग लेने की अपील की गई है।

देवतालाब से संवाद न्यूज के लिए निर्मला कुसमाकर की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here