ब्लाक काँग्रेस के तत्वधान में पेट्रोल डीजल रसोई गैस के बढ़े दामों पर लगाई जाए लगाम राज्यपाल के नाम एस डी एम को दिया ज्ञापन,अजयगढ़ से संवाद न्यूज़ ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
156

अजयगढ़ , आज दिनांक ब्लॉक कोंग्रेस अजयगढ़ द्वारा तहसील कार्यालय पहुंच कर डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के प्रतिदिन बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर मांग की बेतहासा टेक्स लगा कर पेट्रोल डीजल के दामो को बढ़ाया जा रहा है । उसको कम किया जाए ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग के तत्वाधान में एसडीएम बीबी पांडे को ज्ञापन दिया जिसमे निम्नलिखित समस्याओं को लिखित लेख किया जिसमें प्रदेश में डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दाम प्रतिदिन वृद्धि हो रही है जिसमे म0प्र0 सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल में बेतहासा टेक्स वृद्धि कर जनता को लूटा जा रहा है जिससे जनता अत्यधिक परेशान है जनहित में डीजल पेट्रोल के दाम कम किये जायें । जिससे खाद्य पदार्थों के कीमत में कमी आये कोरोना में वापस आये प्रवासी मजदूरो को पर्याप्त रोजगार नही मिल रहा है जिससे उनके परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है ।

उन्हें रोजगार दिलाया जाए साथ ही सीमा के अंदर ही रेत का उत्खनन करे अवैध उत्खनन पर रोक लगाई जाए । अजयगढ़ तहसील में मडरका से अजयगढ़ आने जाने का मार्ग तैयार कराया जाए साथ ही वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषकों को अनावश्यक कार्यवाही कर दमनकारी कार्यवाही न कि जाए कृषकों को परेशान न किया जाए एवं कोंग्रेस सरकार द्वारा किसानों का ऋण माफ किया गया था परन्तु कुछ किसानों के ऋण माफ नही हो पाए थे उनके ऋण माफ कराए जाएं । मध्यप्रदेश भाजपा सरकार को निर्देशित किया जाए तानाशाही रवैया पर अंकुश लगा कर निम्न बिंदुओं का निराकरण किया जाए अगर ज्ञापन में लेख समस्याओं को निराकरण नही किया गया तो कोंग्रेस पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश भाजपा सरकार की होगी।

ज्ञापन देने में ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग ,रामौतार तिवारी वरिष्ठ कोंग्रेसी ,भरत मिलन पांडे जनपद अध्यक्ष अबरार खान नगर अध्यक्ष प्रेम कुमार पांडे भन्नु राजा किसान मोर्चा मोहम्मद आज़ाद मीडिया प्रभारी विशाल यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष ,राकेश सोनी ब्लॉक महामंत्री यूनुस खान आकाश जाटव एनएसयूआई अध्यक्ष ,प्रबल नारायण चतुर्वेदी, जनमेजय अरजरिया मोहम्मद महमूद कमलनाथ सद्भावना जिला महामंत्री अजीम अहमद,रामदीन चंद्रभान ,विकाश तिवारी,जमील खान,आदि कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here