भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्ध आश्रम द्वारा मासिक महाआरती सम्पन्न,संवाद न्यूज के लिए दमोह से मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
855

भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में दमोह जिले की सदर तहसील की मासिक महाआरती कृषि उपज मंडी सागर नाका दमोह में संपन्न की गई समापन की बेला में महिला संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती ठाकुर जी ने कहा कि आज हम सब बढ़े सौभाग्यशाली हैं जो एक साथ बैठकर के मां एवं गुरुवर की दिव्य आरती करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ मां की साधना में ही वह शक्ति है जिसे हम सब प्राप्त करके जनकल्याण में लुटाते हैं 8 व 9 फरवरी को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दो दिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है उसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर के दिव्य आरती लाभ प्राप्त करें इसी कड़ी में जिला प्रभारी पुष्प लता सेन जी भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह सदर जी वाह विक्रम भैया जी ज्ञानी भैया जी कंचे दी सिंह जी अनीता दीदी जी ने अपने अपने विचार रखे सभी मां भक्तों ने प्रणाम कर शक्ति जल वह प्रसाद प्राप्त किया

मोहन पटेल, संवाददाता दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here