दमोह// श्री शक्तिपुत्र सदगुरुदेव जी महाराज के पावन सानिध्य में उनके निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों ने गांव गांव मैं 24 घंटे के 5 घंटे के श्री दुर्गा चालीसा पाठ करके नूतन वर्ष नया 2022 मनाया कहीं 24 घंटे के दुर्गा चालीसा पाठ तो कहीं 5 घंटे के दुर्गा चालीसा पाठ करते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों ने नया वर्ष मनाया और समाज के लोगों के लिए प्रेरित किया नशा मांसाहार मुक्त जीवन जीने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि हम लोग श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के सानिध्य में उनके निर्देशन अनुसार नए वर्ष के उपलक्ष में 24 घंटे के 5 घंटे के श्री दुर्गा चालीसा पाठ गांव गांव में करते हैं और जहां एक और नए वर्ष पर लोग शराब के नशे में धुत होते हैं कई जगह एक्सीडेंट होते हैं जगह-जगह कोई किसी तरह से कोई किसी तरह से नर्वस को मनाता है लेकिन हम भगवती मानव कल्याण संगठन के लोग इस नए वर्ष में मां की आराधना करके मां की आरती करके दुर्गा चालीसा पाठ करते हुए नया वर्ष मनाते हैं और समाज को यही कहना चाहते हैं कि समाज जब तक नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान नहीं होगा तब तक समाज का कल्याण नहीं होगा राष्ट्र धर्म मानवता की सेवा के लिए हमें आगे आना ही होगा धर्म योद्धा बनना ही होगा साधक बनाना ही हमारे संगठन का लक्ष्य है नशा मुक्त देश को करना ही हमारे संगठन का लक्ष्य है भगवती मानव कल्याण संगठन आज पूरे देश में नंबर वन पर कार्य कर रहा है समाज की सेवा कर रहा है समाज को जगा रहा है घर घर में जा रहा है आरती क्रम दुर्गा चालीसा पाठ करा रहा है और हम लोगों को विश्वास है कि हमारे संगठन की विजय अवश्य होगी हर घर में मां की ध्वज अवश्य नजर आएगी। दमोह जिले में पटेरा पथरिया तेंदूखेड़ा जबेरा तेजगढ़ हटा समेत सभी ब्लाकों में एवं पूरे प्रदेश में दुर्गा चालीसा पाठ एवं आरती क्रम करवाए गए आरती क्रम के माध्यम से लोगों को जागृत किया गया एवं हम लोगों ने नया वर्ष मनाया
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...