भव्यता पूर्वक संपन्न हुई मासिक महाआरती सैकड़ों की संख्या में रहे मां भक्त दमोह से संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
97

दमोह पटेरा श्री शक्तिपुत्र सदगुरुदेव महाराज के सानिध्य में उनके दिशा निर्देशन में गांव गांव 2घंटेके श्री दुर्गा चालीसा पाठ मासिक महाआरती क्रम एवं आरती क्रम संपन्न कराए जा रहे हैं इसी कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा पटेरा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पटेरा में मासिक महा आरती एवं भव्यता पूर्वक संपन्न की गई समापन की बेला में समस्त तहसील व जिले से गुरु भाई बहने उपस्थित हुए भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला उपाध्यक्ष केशव प्रसाद रैकवार के द्वारा गुरुवर की विचारधारा बताते हुए समाज को नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया संगठन की महिला शाखा ब्लॉक अध्यक्ष पटेरा अशोक रानी पटेल ने महिला शक्ति को आगे आने के लिए प्रेरित और कहा हम और आप मिलकर के समाज में परिवर्तन अवश्य करेंगे हमारे गुरुवर की कृपा हमारे ऊपर है हमारी मां की कृपा पल पल बरस रही है भगवती मानव कल्याण संगठन हटा ब्लॉक के अध्यक्ष रति राम पटेल ने कहा कि आज समाज को जरूरत है भय भूख भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में अपने आपका सहयोग करने की समाज जब तक नशा मुक्त मांसाहार मुक्त नहीं होगा तब तक परिवर्तन नहीं आएगा मां गुरुवर की कृपा बरसेगी परिवर्तन अवश्य आएगा भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा पटेरा के ब्लॉक अध्यक्ष वीर सिंह ने भी अपनी विचारधारा रखी चिंतन का संचालन जगदीश नामदेव के द्वारा किया गया मंच संचालन लक्ष्मण कुर्मी के द्वारा किया गया अंत में सभी मां भक्तों ने प्रणाम कर प्रसाद ग्रहण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here