भाई ही निकला भाई का कातिल, दमोह पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, पटेरा से संवाद न्यूज संवाददाता विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट

भाई ही निकला भाई का कातिल, दमोह पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, पटेरा से संवाद न्यूज संवाददाता विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट पटेरा जिला दमोह :- दिनांक 24 /06/ 17 को फरियादी श्री बलिराम पिता श्री रतिराम आठ्या निवासी छेवल दुबे थाना रनेह अपने भाई भूपेंद्र को उम्र 17 वर्ष के हटा तिराहे पर से दिनांक 23/06/ 17 को दिन में 3:00 बजे गुम होने जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट पर थाना पटेरा में अपराध क्रमांक 125/17 धारा 363 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था दिनांक 26/06/2017 को थाना दमोह देहात से गुमशुदा बालक भूपेंद्र आठ्या निवासी छेवल दुवे की मृत्यु के संबंध में मार्ग क़ केश थाना पटेरा में प्राप्त होने पर प्रकरण में धारा 302 सा देही का इजाफा कर जांच-पड़ताल आरंभ की गई श्री विवेक पुलिस अधीक्षक दमोह श्री विवेक लाल पुलिस अधीक्षक दमोह श्री के उपाध्यक्ष एरिया के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पीडी एवं थाना छावनी हरिशंकर मिश्रा पीआर 367 आसिफ अली राजकुमार ठाकुर और 784 हरि सिंह ठाकुर एमआर 198 मिश्रा साइबर सेल कर्मचारी राकेश दुबे अजित दुवे सौरभ श्री संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण की अनुसंधान अनुसंधान अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर सफलता हासिल की घटना का विवरण दिनांक 24/06/17 को फरियादी बलिराम आठ्या निवासी छेवला दुवे के द्वारा अपने भाई भूपेंद्र दिनांक 23/062017 को दिन में 3:00 बजे गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट पर अप क्रमांक 125/17 धारा 363 ता. ही. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया दिया था दिनांक 26/06/17 को गुमशुदा भूपेंद्र आठ्या कि मर्ग केस डायरी था थाना पटेरा में प्राप्त होने का प्रकरण में धारा 302 ताहि लाभ इजाफा की गई विवेचना के दौरान फरियादी श्री बलीराम अठया ने बताया कि वर्ष 2016 में वह दिल्ली से ज्योति बर्मन नाम की लड़की को भगा कर लाया ले आया था बलिराम आठ्या ज्योति को लेकर इधर-उधर घूमता रहा वर्ष 2017 में वह ज्योति को लेकर अपने घर छेवल आ गया था बलिराम आठ्या अपने भाई भूपेंद्र के साथ ऑटो रिक्शा चलाने लगा कभी-कभी बलीराम आठ्या अकेला ऑटो चलाने जाता था तब भूपेंद्र आठ्या घर पर ज्योति के साथ बुरी नजर रखता था उसके साथ छेड़खानी करता था यह बात उसने अपने पति बलिराम को बताई तब बलिराम ने अपने भाई भूपेंद्र आठ्या को निपटाने की ठान ली अपनी योजना अनुसार दिनांक 23/06/2018 को बलिराम आठ्या अपने भाई के साथ ऑटो लेकर ऑटो से पटेरा गया और शाम को हिंडोरिया सवारी लेने के बहाने ले गया हिंडोरिया पहुंच पहुंचने से से पहले उसने भूपेंद्र को लोहे की रॉड से सिर में बार किया भूपेंद्र बेहोश हो गया हिंडोरिया के आगे दमोह रोड पर पुनः बलिराम ने भूपेंद्र को लोहे की रॉड से वार किया भूपेंद्र वही मृत हो गया घटना को अंजाम देने के बाद बलिराम आठ्या भूपेंद्र की लाश को ऑटो से दमोह के आगे सिमरी कीरत के रास्ते के पास रेलवे ट्रैक के खंभे नंबर 11 22/9; 11 22/10 11 22/11 11 22 /12 के बीच भूपेंद्र की लाश को फेंक दिया था सागर नाका पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही उपरांत केस डायरी थाना पटेरा भेज दी गई थी आरोपी बलिराम आठ्या ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है दिनांक 03/12/19 को आरोपी बलिराम आठ्या से मुताबिक मेमोरेंडम कथन अनुसार घटना में प्रयुक्त क्रमांक एमपी 34 आर1286 लोहे की आलाजरब लोहे की रॉड सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण में ₹10000 का इनाम घोषित किया है

0
1364
विक्की ताम्रकार, प्रतिनिधि पटेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here