स्थानीय पेट पूजा होटल पर नव वर्ष मिलन समारोह के अंतर्गत थांदला विधानसभा प्रभारी (भाजपा )राजू धनक द्वारा थांदला मीडिया से रूबरू हुए झाबुआ जिले के लिए जिलाध्यक्ष पद के लिए पार्टी द्वारा सुयोग्य कार्यकर्ता की तलाश की जा रही है इसी परिपेक्ष में राजू धानक ने भी अपनी दावेदारी पेश की। स्मरण रहे कि नगर ही नहीं अपितु संपूर्ण जिले में अपनी मिलन सारिता सभी समाज जन के सुख दुख में हितेषी बनकर अपनी वाकपटुता से सभी को साथ में रखने का सामर्थ इन्हीं में है
बाल्यकाल से आज तक संगठन पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले राजू भाई आज जिले में उस मुकाम पर अपने आप को समर्पित कर लिया है इसमें कोई अति सयोक्ति नहीं अगर इनके परिवार की पृष्ठभूमि में जाए तो इनके पिता श्री जनसंघ के शुरूआती दौर के पार्टी के सदस्य जिला थोक उपभोक्ता भंडार झाबुआ के सदस्य मनोहर प्रेस के संचालक नागरिक बैंक के पूर्व सदस्य सहित पार्टी द्वारा जो भी दायित्व दिया गया उसे बखूबी निर्वहन कर पार्टी को एक सूत्र में बांधकर पार्टी का परचम लहराने में अहम भूमिका निभाई पिता की राह पर राजू धानक ने भी उन्हीं का अनुसरण कर पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य कर अपने आपको एक स्वच्छ शिक्षित गरीबों के मसीहा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में स्थापित कर लिया कार्यक्रम के पूर्व स्वामी विवेकानंद जयंती पर अतिथियों पत्रकार गण द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महर्षि दयानंद सेवाश्रम थांदला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी को आज के युवाओं को अपना आदर्श मानकर उनके बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए उन्होंने विवेकानंद जी के कई प्रेरक प्रसंग सुना कर सभी का ज्ञान अर्जन किया नव वर्ष के मिलन समारोह में थांदला के समस्त पत्रकारों ने एक स्वर में राजू धानक की ओर से प्रदेश संगठन से मांग की पुरजोर समर्थन किया एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में झाबुआ से विशेष अतिथि के रूप में बीके सिंह मांगीलाल परमार डॉ उमेश शर्मा जय सिंह परमार पूर्व किसान मोर्चा जिला महामंत्री भाजपा तान सिंह मेडा जनजाति मोर्चा सोशल मीडिया जिला संयोजक ने भी पत्रकारों को संबोधित किया बहरहाल जो भी हो पर झाबुआ जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष की दौड़ में अनेकों पार्टी पदाधिकारी पूर्व जिलाध्यक्ष भी दौड़ में शामिल है पर वर्तमान में आवश्यकता है युवा, कर्मठ ,मिलनसार, बेदाग अगर जिले की जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में सभी के नामों की समीक्षा करें तो राजू धानक के नाम का कोई विकल्प नहीं कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार सुधीर शर्मा वह आभार तान सिंह मेडा ने माना