भाजपा नेता योगेन्द्र चन्देल ने गरीबों के हक में उठाई आवाज,संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता”स्वमी जी”की रिपोर्ट

0
201

खजुराहो – भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य योगेन्द्र सिंह चन्देल “छोट्टे राजा” ने खजुराहो नगर परिषद के सीएमओ जाबिर खान को प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.
सैकड़ो युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ खजुराहो नगर परिषद पहुंचे योगेंद्र सिंह चंदेल “छोट्टे राजा” ने नगर परिषद के सीएमओ जाबिर खान को बताया कि इन गरीबों से आवास योजना के बदले ₹10000 की रिश्वत मांगी गई एवं पहली किस्त आने के बाद से दूसरी किस्त उन तक नहीं पहुंची है. लोगों के पास पहली किस्त पहुंचने के बाद उन्होंने अपने कच्चे घर तुड़वा दिए थे एवं प्रधानमंत्री आवास के तहत घरों की दीवारें उठा ली थी लेकिन दूसरी किस्त ना आने के कारण इनके घरों में छत नहीं डाल पा रही हैं. आज इनकी हालत ना घर के ना घाट के हो गई है पुराना घर टूट चुका है नया घर बना नहीं है, इसलिए पात्र लोगों को शीघ्रातिशीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करवाने का कार्य करें एवं जो पात्र लोग हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है उनको भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द दिलवाए.
सीएमओ जाबिर खान ने उनकी मांगों को मानते हुए जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया एवं भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ जांच करने की भी बात कही.
योगेन्द्र सिंह चन्देल “छोट्टे राजा” के साथ युवा नेता आयुश जैन, युवा नेता फैसल खान, प्रदीप साहू, संजय परिहार, कौशलेन्द्र चन्देल, दीपक श्रीवास्तव, विनोद नामदेव, राहुल चतुर्वेदी, महेश पटेल, , सत्यव्रत सिंह, आनंद पाल, पूरन पाल, शिवम परिहार, देशराज पटेल, निक्की राजा, बिक्की राजा, रतनदीप कुशवाहा,आशुतोष सिंह, नीतेन्द्र चन्देल, गोलू चन्देल, भोजू तिवारी, रनवीर सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here