अजयगढ़, आज स्थानीय रेस्ट हाउस में भाजपा मंडल अजयगढ़ द्वारा सभी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की जिसमें भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार की उपलब्धि विस्तार से रखी गई और सरकार की 100 दिन में किसानों और गरीब लोगों को जो योजनाए चल रही है बिजली बिल में भी सरकार ने आधा बिल माफ किया है आम जन के लिये सरकार बहुत काम कर रही है । अजयगढ़ के साथ ग्राम पंचायत बनाहरी,भापतपुर, पड़रहा, बरकोला में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमें प्रमुख रूप से
मंडल अध्यक्ष उमेश सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सीलू श्रीवास्तव,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता, वरिष्ठ नेता संजय सुल्लेरे, अवध तिवारी, सुरेश यादव, राजबहादुर सिंह, गिरिजासंकर खरे, जयराम पाठक,आदर्श सोनी, राजेन्द्र खटीक ,प्रमोद सिंह, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरू राजा, बबलू कुशवाहा, महादेव शिवहरे,संजय गुप्ता, गुड्डू जैन, धनंजय मिश्रा बनाहरी, योगेंद्र सिंह भापतपुर,राजकुमार यादव, राहुल जाटव, सहित सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे






































