भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को ललकारा,ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई तो तोड़ी जायेगी गैस पाइपलाइन-नारायण त्रिपाठी

0
223

रीवा (संवाद news)-
भाजपा के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार और प्रशासन को ललकारा है। वे रविवार को श्यामशाह मेडिकल कालेज पहुचे थे। जहा उन्होने मीडिया को दिये बयान में सरकार, प्रशासन एवं उद्योग घरानों को एक साथ आगाह किया और कहा कि कोरोना महामारी से बचाने समय पर व्यावस्था बनाई जाये, अन्याथा परिणाम गंभीर होगे।

लापरवाही बन रही मौत का कारण


विधायक श्री त्रिपाठी ने कहां कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही मौत का कारण बन रही है। विंध्य क्षेत्र में आने वाला शहडोल में आक्सीजन की कमी तथा अव्यवस्था के चलते 22 लोगो की मौत हो गई। यह शासन-प्रशासन की लापरवाही नही तो और क्या है।

उखाड़ दी जायेगी पाइपलाइन


भाजपा विधायक ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी विंध्य के किसी भी अस्पताल में नही होनी चाहिये। इसके लिये सरकार, प्रशासन एवं उद्योग घराने व्यावस्था बनाये अन्यथा परिणाम गंभीर होगे। उन्होने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत होगी तो विंध्य से निकलने वाली गैस पाइपलाइन को न सिर्फ तोड़ दिया जायेगा बल्कि पाइन लाइन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here