झाबुआ (ब्यूरो) कांग्रेस संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने जारी एक बयान में कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में व्यापक पैमाने पर नकली खाद बीज का धंधा फिर से पनपने लगा है उन्होंने कहा कि पिछ ली कांग्रेस की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चलाई गई शुद्ध के लिए युद्ध योजना अभियान में पूरे मध्यप्रदेश मैं अमानक खाद बीज के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर किसानों को शुद्ध खाद व बीज उपलब्ध कराया गया था जिसका परिणाम प्रदेश में बंपर उत्पादन के रूप में देश के सामने उदाहरण बना कमलनाथ ने मिलावटखोरों नकली खाद बीज बेचने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर किसानों को सही खाद एवं बीज उपलब्ध कराया गया उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही प्रदेश में किसानों पर कहर एवं अत्याचार सरे आम होने लगे हैं एक तरफ शिवराज सरकार ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों के ऋण माफी की तीसरे चरण की प्रक्रिया को रोक कर अपने किसान विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है वहीं दूसरी तरफ किसानों पर अत्याचार व प्रताड़ना सरेआम होने लगी जिसके परिणाम स्वरुप शिवराज सिंह के पिछले कार्यकाल में जो किसानों की आत्महत्या का सिलसिला शुरू हुआ था लेकिन कमलनाथ सरकार में 15 महीने में ही रुक गया था यह सिलसिला भाजपा सरकार आते ही फिर से प्रारंभ हो गया कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के पिछले साल में व्यापक पैमाने पर मध्यप्रदेश में नकली खाद बीज का गोरख धंधा फल-फूल कर अपनी जड़ें जमा चुका था जिसे कमलनाथ ने अल्प समय में ही ध्वस्त घर मिलावटखोरों एवं नकली खाद बीज का धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जेल में डालने का काम किया था लेकिन जैसे ही भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करके सरकार बनाई प्रदेश में फिर से काला धंधा करने वाले सिर उठाने लगे हैं काग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के भोपाल होशंगाबाद जबलपुर सहित कई संभागों में दोगुनी कीमत पर किसानों को बेचा गया घटिया सोयाबीन खेत में उगा ही नहीं उन्होंने कहा कि किसानों को सरेआम भाजपा सरकार के संरक्षण में माफियाओं द्वारा ठगा जा रहा है काग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गुना की दिल दहलाने वाली घटना जि समे पुलिस की बर्बरता से दलित किसान पत्नी सहित कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने को मजबूर हुआ है इसी तरह मानवता को कलंकित करने वाली घटनाएं प्रदेश में जबसे शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी है आए दिन हो रही है किसानों पर दमन एवं अत्याचार भाजपा सरकार में आम बात हो गई है कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के 15 साल के कुकर्म एवं पापों को धोने के लिए सभी किसानों के 2 लाख तक के कर्ज माफ करने की प्रक्रिया जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वारा प्रारंभ की थी योजना के प्रथम एवं द्वितीयचरण में 25 लाख किसानों का 20 हजार करोड़ कर्ज तब तक के कर्ज दारो का कर्जा माफ हो चुका था शेष बचे हुए किसानों का कर्ज योजना के तृतीय चरण में जून 2020 में माफ करने की प्रक्रिया प्रगति पर थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने खरीद फरोख्त करके लोकतंत्र की हत्या करके सरकार गिराकर किसान कर्ज माफी योजना को बंद करके किसानों से चुन-चुन कर बदला लेने लगी काग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों की वजह से मध्य प्रदेश का किसान फिर से भाजपा के पिछले कार्यकाल की तरह फिर से आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है भाजपा सरकार हर तरह से किसानों पर पुलिस बर्बरता अत्याचार एवं दमन की नीति अपनाकर अपना किसान विरोधी काला चेहरा उजागर कर रही है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...