मऊगंज जनपद पंचायत मे पदस्थ सहायक यंत्री राजेंद्र मिश्रा की अनियमितता पर शासन प्रशासन की चुप्पी,मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत पर नहीं हो रही कार्रवाई

0
617

देवतालाब (संवाद news डेस्क) -ग्राम पंचायत तड़ौरा जनपद पंचायत मऊगंज मे पदस्थ राजेंद्र मिश्रा सहायक यंत्री तत्कालिक पदस्थापना मऊगंज वर्तमान पदस्थापना हनुमाना जिनके अनीयमितिता एवं भ्रष्टाचार के चलते ग्राम पंचायत Tadaura के विकास कार्य में किए गए अनियमितता की जांच शिकायत 28 अगस्त 2019 वल्लभ भवन भोपाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग वल्लभ भवन भोपाल के आवेदन पत्र की जांच सहायक यंत्री राजेंद्र मिश्रा तत्कालीन पदस्थापना मऊगंजके द्वारा की जानी थी जिस जांच की कार्यवाही सहायक यंत्री अपने निजी स्थान घर में सरपंच सचिव रोजगार सहायक को बुलाकर अपने घर में ही जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई सहायक यंत्री राजेंद्र मिश्रा स्वयं ग्राम पंचायत तड़ौरा एवं ग्राम पंचायत डिघौल दो पंचायतों के पुश्तैनी निवासी हैं जिन्होंने जांच प्रक्रिया में जानबूझकर अनियमितता किए औरआज दिनांक तक युक्त कर्मचारी द्वारा किए गए विकास कार्य में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की ना ही मौके पर स्थल निरीक्षण किया गया और ना ही युक्त अनियमितता के संबंध में किसी प्रकार की कोई भी वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु सक्षम अधिकारी को प्रतिवेदन ही प्रस्तुत किया गया जिससे सिद्ध होता है युक्त सहायक यंत्री राजेंद्र मिश्रा सरपंच सचिव रोजगार सहायक के धन के प्रभाव में प्रभावित होकर जांच प्रक्रिया में अनियमितता की गई युक्त शिकायत के संबंध में पुन: उच्च अधिकारियों की गठित जांच टीम के द्वारा सहायक यंत्री राजेंद्र मिश्रा के विरुद्ध जबकि युक्त अनीयमितीता की शिकायत राजेंद्र मिश्रा के विरुद्ध जिला कलेक्टर रीवा जिला सीईओ रीवा एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बल्लभ भवन मध्यप्रदेश शासन भोपाल को की जा चुकी है जिसकी जांच में शासन प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here