मतंगेश्वर महादेव मंदिर खुलवाने के लिए योगेन्द्र सिंह चन्देल के नेतृत्व मे हुआआंदोलन., संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता (स्वामीजी) की रिपोर्ट

0
260

प्रशासन को खोलना पडा़ मंदिर…

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के मतंगेश्वर धाम मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए न खोले जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने योगेन्द्र सिंह चन्देल के नेतृत्व में आक्रोश व्यक्त करते हुए आज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के कार्यालय में जाकर आंदोलन करते हुए नारेबाजी करते हुए मंदिर को आज ही खोले जाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यालय के सामने आंदोलन किया ।
विदित हो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी धार्मिक स्थल एवं मध्य प्रदेश के समस्त धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाने के बावजूद भी खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर लोगों के लिए ना खोले जाने से यहां के लोगों में आक्रोश व्याप्त था, जिसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के योगेंद्र सिंह चंदेल के नेतृत्व में दिनेश गौतम, सचिन ताम्रकार के साथ लगभग चार-पांच दर्जन युवाओं ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सामने प्रदर्शन करते हुए मंदिर खोले जाने की जोरदार तरीके से अपनी बात रखी जिस पर काफी बहस भी हुई ।
गरमा गरम बहस के बीच अधिकारी मौखिक आदेशों के कारण जवाब देने से बचते नजर आए तो वही प्रदर्शनकारी पूरी तरह से हावी होकर उनकी इस तानाशाही का विरोध करते रहे एवं बीच-बीच में काफी नारेबाजी भी हुई, मौके पर खजुराहो थाना प्रभारी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह जोनवार के साथ पुलिस टीम भी मौजूद रही ।
काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी एसडीएम महोदय तो मौके पर नहीं पहुंचे लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद सिर्फ तहसीलदार महोदय मौके पर पहुंचे , योगेन्द्र सिंह चन्देल के चलते लोग आज ही मंदिर के दर्शनार्थ पट खोल कर ऊपर गए और आए हुए बाहर से भक्तों को श्रावण माह के प्रथम सोमवार को दर्शन लाभ भी प्राप्त हुए ,बाहर से आए हुए भक्तों ने मंदिर के पट खुले पाकर दर्शन लाभ प्राप्त किए और योगेन्द्र सिंह चन्देल का धन्यवाद किया व खुशी व्यक्त की ।
योगेन्द्र सिंह चन्देल ने बताया कि उक्त संदर्भ में अधिकारियों की तानाशाही के बारे में संबंधित विभाग तक ज्ञापन भेजा गया है और अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो ऐसी मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं मंत्रालय से की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here