पटेरा – मध्य प्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था पटेरा इकाई के द्वारा आज तहसीलदार पटेरा को मुख्यमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन दिया गया । निजी स्कूलों को आ रही परेशानियों को देखते हुए यह ज्ञापन दिया गया पटेरा इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष नयन खरे द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन के बाद निजी स्कूलों को काफी दिक्कतें आई हैं जिनमें से मुख्य समस्या दसवीं और बारहवीं की संबद्धता शुल्क 3 साल को बढ़ा दिए जाए इसके अतिरिक्त आरटीई के तहत वर्ष 2018 -19 2019 -20 की फीस प्रतिपूर्ति जल्द से जल्द की जाए एवं निजी स्कूल जल्द से जल्द चालू किए जाएं इसके अतिरिक्त आर्थिक पैकेज निजी स्कूलों को दिया जाए इन मांगों के साथ आज पटेरा में तहसीलदार महोदय के सामने मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया गया । जिसमें हेमंत पटेल प्रदीप दवे प्रभु सिंह ठाकुर मनोज ताम्रकार राम प्रकाश शुक्ला प्रभु पटेल मुकुल जैन आदि स्कूल संचालक उपस्थित रहे ।

